छात्रावास वह पार्क निर्माण की हर बाधा को दूर किया जाएगा : महापौर

Amit Sengar
Published on -

भोपाल,डेस्क रिपोर्ट। शहर की प्रथम नवनिर्वाचित महापौर राय (Mayor Rai) ने कहा कि 11 मील होशंगाबाद रोड पर निर्माणाधीन मीना छात्रावास तथा पार्क निर्माण में आने वाली हर बाधा को दूर कर निर्माण कार्य में निगम प्रशासन हरसंभव सहयोग करेगा। रविवार को मप्र मीना समाज सेवा संगठन द्वारा मीना भवन बाल विहार हमीदिया रोड भोपाल में आयोजित सम्मान समारोह को महापौर ने संबोधित किया। साथ ही उन्होंने मीना द्वारा किए गए इस प्रथम सम्मान के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर संगठन के प्रदेश अध्यक्ष जगदीश सिंह मीना ने महापौर राय का शॉल श्रीफल तथा पुष्प भेंटकर सम्मान किया।

यह भी पढ़े…भोपाल : एक थी रानी, आत्महत्या का दोषी कौन, आईएएस ने क्यो किया तबादला !

उन्होंने विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित वार्ड 84 की नवनिर्वाचित पार्षद शोभना वीरेंद्र मारण को समाज का गौरव निरूपित करते हुए उनका शॉल श्रीफल से सम्मान किया। इसी तरह जिला गुना, विदिशा, भोपाल, शाजापुर, तथा राजगढ़ जिले के नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों का भी कार्यक्रम में सम्मान किया गया। कार्यक्रम का संचालन संगठन के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष एवं प्रवक्ता लीलेन्द्र सिंह मारण ने किया, जबकि प्रदेश संगठन महामंत्री एडवोकेट संतोष मीना सम्मान समारोह व प्रांतीय बैठक के प्रमुख बिंदुओं पर विस्तार से प्रकाश डाला।

यह भी पढ़े…“लाल सिंह चड्डा” के स्टारकास्ट की फीस जानकर हैरान हो जाएंगे आप

बैठक में विभिन्न जिला से आए पदाधिकारियों ने अपने सुझाव रखे तथा संगठन को और सुदृढ़ बनाने पर जोर दिया। इस अवसर पर संगठन की महिला प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. लक्ष्मी मीणा ने समाज बंधुओं से आव्हान किया कि समाज की उत्तरोत्तर प्रगति और विकास के लिए नारी शक्ति को आगे आना होगा। इसके लिए सभी व्यक्ति ऐसी बैठकों में अपने परिवार की महिलाओं को अनिवार्य रूप से साथ लाएं ताकि नारी शक्ति जागरुक हो सके।

यह भी पढ़े…करंट की चपेट में आने से मां-बेटे की मौत

मासिक बैठक एवं समान समारोह में नवनिर्वाचित पार्षद प्रतिनिधि वीरेंद्र गोलू मारण, चंदूखेड़ी सरपंच राम जीवन मीना, जमुनिया सरपंच प्रतिनिधि मुकेश मारण, कालापीपल से आए राजेश मीणा, हेमंत उजला, शाजापुर जिला अध्यक्ष डॉक्टर मनीष कुराड़ा, मेडोरी उपसरपंच अशोक मारण, बार एसोसिएशन कालापीपल के उपाध्यक्ष एड. जयप्रकाश मीणा, आदि का सम्मान किया गया।

यह भी पढ़े…सावन का अंतिम सोमवार कल, इन राशियों पर बरसेगी भगवान शिव की कृपा, होगा लाभ, जरूर करें ये काम

इस अवसर पर संगठन के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष गजेंद्र सिंह रावत, संरक्षक वीरभान सिंह मीना, अनिरुद्ध सिंह मीणा, प्रदेश कोषाध्यक्ष हरगोविंद मारण, प्रदेश प्रचार मंत्री भैयालाल मारण, प्रदेश प्रवक्ता मनोहर मीणा, प्रदेश कार्यकारणी सदस्य हरभजन मीना, पूर्व गुना जिलाध्यक्ष डॉक्टर संजय मीणा, भोपाल जिला अध्यक्ष ताराचंद मारण, जिला महामंत्री सुदेश मारण, जिला प्रवक्ता प्रदीप मीना, सुमंत मीना बीनागंज तथा सैकड़ों समाज बंधु एवं महिला समाज सेवी और कार्यकर्ता मौजूद थे।


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News