IAS Niyaz Khan advice to Muslims : मध्य प्रदेश कैडर के चर्चित मुस्लिम IAS अधिकारी नियाज़ खान एक बार फिर चर्चा में हैं। दमोह के गंगा जमना स्कूल में चल रहे इस्लामिक शिक्षा और धर्मांतरण जैसे मामले के बीच उन्होंने एक ट्वीट किया है जिसमें उन्होंने मुसलमानों से किसी का धर्मं परिवर्तन नहीं कराने की अपील की है इतना ही नहीं आईएएस नियाज़ खान ने मुसलमानों से गौरक्षक बनने, शाकाहार अपनाने और ब्राह्मणों से मधुर सम्बन्ध बनाने की भी अपील की है।
मध्य प्रदेश में पिछले दिनों कट्टरपंथी इस्लामिक संगठन हिज़्ब-उत-तहरीर (HuT) के 16 संदिग्ध आतंकी भोपाल और छिंदवाड़ा से पकड़े गए जिनके पास से बड़ी संख्या में ऐसी सामग्री मिली जो आपत्तिजनक थी और धर्मांतरण की तरफ इशारा कर रही थी इस मामले की जाँच NIA कर रही है।
इसके बाद अभी हाल ही में दमोह का गंगा जमना स्कूल चर्चा में आया जो मप्र शासन से मान्यता लेकर अंग्रेजी माध्यम में पढ़ाई का दावा कर रहा था लेकर इसके अन्दर इस्लामिक शिक्षा दिए जाने का खुलासा हुआ, बच्चों की जबरन नमाज पढ़ाने, गैर मुस्लिम लड़कियों को जबरन हिजाब पहनाने, कुरान की आयतें होमवर्क में देने और धर्मांतरण के लिए प्रेरित करने जैसे मामले सामने आये, हालाँकि सीएम शिवराज सिंह चौहान के निर्देश के बाद स्कूल प्रबंधन के 11 लोगों के खिलाफ fir हो गई है और मामले की जांच की जा रही है।
मामला सामने आते ही विपक्षी दल और कुछ मुस्लिम नेताओं ने इस मामले को लेकर सरकार परे हमले शुरू कर दिए, ऐसे लोगों ने धर्मांतरण के लिए भी सरकार को निशाने पर लिया लेकिन मुसलमानों को किसी भी तरह की समझाइश नहीं दी, इस विवाद के बीच प्रदेश के मुस्लिम IAS अधिकारी नियाज़ खान सामने आये हैं।
उन्होंने आज एक ट्वीट किया है जिसमें उन्होंने मुसलमानों को कई सलाह और समझाइश दी है, नियाज़ खान ने लिखा – “मुस्लिम भाई भी गौ रक्षक बनें, धर्म परिवर्तन का विरोध करें, किसी का धर्म ना बदलवाएं। जबरन धर्म बदलवाना इस्लाम में प्रतिबंधित है। अगर शाकाहार अपना सकें तो यह एक बेहतरीन प्रयास होगा। यद्यपि शाकाहारी बनने को बाध्य नहीं किया जा सकता। हर मुस्लिम भाई ब्राह्मणों से मधुर संबंध रखें।
इस ट्वीट के बाद कुछ लोग हमेशा की तरह नियाज़ खान की तारीफ कर रहे हैं तो कुछ लोग उनकी बुराई कर रहे हैं, आपको बता दें कि प्रदेश के PWD विभाग में पदस्थ IAS नियाज़ खान एक इंग्लिश उपन्यासकार हैं, शाकाहारी है और पर्यावरण एवं एनिमल लवर हैं, वे हमेशा से ही सनातन धर्म और इस्लाम के सही तथ्यों को लेकर बात करते हैं वे अब तक 8 उपन्यास लिख चुके हैं, उनका हाल ही आया उपन्यास “ब्राह्मण द ग्रेट” बहुत चर्चित हुआ है।
मुस्लिम भाई भी गौ रक्षक बनें, धर्म परिवर्तन का विरोध करें, किसी का धर्म ना बदलवाएं। जबरन धर्म बदलवाना इस्लाम में प्रतिबंधित है। अगर शाकाहार अपना सकें तो यह एक बेहतरीन प्रयास होगा। यद्यपि शाकाहारी बनने को बाध्य नही किया जा सकता। हर मुस्लिम भाई #ब्राह्मणों से मधुर संबंध रखें।
— Niyaz Khan (@saifasa) June 8, 2023