IAS नियाज़ खान के ट्वीट से सरकार की तनी भृकुटी, विवेक अग्निहोत्री ने मांगा मिलने का समय

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। आईएएस नियाज़ खान के ट्वीट के बाद फ़िल्म “द कश्मीर फाइल्स” के डायरेक्टर विवेक रंजन अग्निहोत्री ने उनसे मिलने का समय मांगा है, विवेक ने लिखा है कि वह 25 मार्च को भोपाल आ रहे है, मिलकर बात करेगे।  इस फिल्म को लेकर लगातार विवाद की स्थिति बनी हुई है, एक तरफ कांग्रेस इसका विरोध कर रही है वही दूसरी तरफ मध्यप्रदेश के आईएएस अधिकारी नियाज़ खान के ट्वीट ने भी बवाल मचा दिया है, आईएएस नियाज़ खान के ट्वीट के बाद पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने ट्वीट किया है जिसमें उन्होंने लिखा है कि हमें नफरत फैलाने वाले लोगों को मोहब्बत के रास्ते पर लाने के लिए निडर होकर प्रयास करना चाहिए।

यह भी पढ़ें…. Entertainment: बच्चन पांडे की शूटिंग के दौरान अक्षय कुमार ने सुनाई अपनी दर्द भरी दास्तां

अब आईएएस नियाज़ खान के ट्वीट का जवाब देते हुए फ़िल्म के निर्देशक विवेक रंजन अग्निहोत्री ने आईएएस नियाज़ खान को जवाब दिया है। मैं 25 मार्च को भोपाल आ रहा हूं। वहीं मुलाकात करूंगा। उन्होंने आईएएस नियाज से मिलने के लिए समय भी मांगा। विवेक अग्निहोत्री ने कहा मिलकर हम विचारों का आदान-प्रदान करेंगे कि कश्मीरी पंडितों की मदद कैसे कर सकते हैं। आईएएस नियाज ने एक और ट्वीट कर लिखा- ओवैसी जी इस मुद्दे पर चुप हैं। कृपया केवल चुनाव के दौरान ही नहीं, मानवीय मुद्दों पर भी बोलें। हमें हिंदू भाइयों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर एक मजबूत देश बनाना है। अरब हमारा मॉडल नहीं है, भारत हमारा मॉडल है और यह भूमि हमारी मातृभूमि है।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur