आवश्यक सूचना, यात्रीगण कृपया ध्यान दें !

mp railway

RAIL  NEWS :  बारिश के चलते ट्रेनों की गति पर असर पड़ा है, भोपाल-दुर्ग अमरकंटक एक्सप्रेस को भी री-शेड्यूल किया गया है, “दुर्ग से चलकर भोपाल स्टेशन आने वाली गाड़ी संख्या 12853 दुर्ग-भोपाल अमरकंटक एक्सप्रेस विलंबित होने के कारण आज दिनांक 30.06.2023 को गाड़ी संख्या 12854 भोपाल-दुर्ग अमरकंटक एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय 16.00 बजे से 06.00 घंटा री-शेड्यूल होकर भोपाल स्टेशन से 22.00 बजे गन्तव्य के लिए प्रस्थान करेगी।

रेल्वे ने ट्रेन के समय में बदलाव की सूचना जारी करते हुए यात्रियों से अपील की है कि वह घर से निकलने से पहले ट्रेन की स्थिति पता कर ले, इसके बड़ा ही स्टेशन के लिए निकले।


About Author
Avatar

Sushma Bhardwaj

Other Latest News