बेसहारा बुजुर्गों से अमानवीयता पर बीजेपी नेता सुरेंद्र शर्मा की कड़ी प्रतिक्रिया, दोषी अफसरों के खिलाफ केस दर्ज हो

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट| स्वच्छता में नंबर वन शहर इंदौर (Indore) में शुक्रवार को शर्मनाक घटना के बाद प्रदेश भर में दोषी कर्मचारी अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग उठने लगी है| नगर निगम कर्मियों द्वारा बेसहारा बुजुर्गों को अमानवीय तरीके से एक गाड़ी में भरकर इंदौर-देवास हाईवे पर छोड़ने का वीडियो वायरल होने के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) ने नाराजगी जताई है| सीएम के निर्देश पर नगर निगम के उपायुक्त प्रताप सोलंकी को निलंबित (Suspend) कर दिया गया है। वहीं, नगर निगम के दो कर्मियों को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है। इस मामले में बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुरेंद्र शर्मा (BJP Leader Surendra Sharma) ने भी कड़ी प्रतिक्रिया दी है, उन्होंने दोषी अफसरों के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज करने की मांग की है|

बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य सुरेंद्र शर्मा ने फेसबुक पर इंदौर में बेसहारा बुजुर्गों के साथ किये गए अमानवीय व्यवहार पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है| उन्होंने लिखा क्या सरकारी नौकरी में आने से संवेदनाएं मर जाती हैं? हाड़ कंपाती सर्दी में बुजुर्गों को नगर निगम सीमा के बाहर छोड़ते ये कर्मचारी नगर निगम के नहीं नरक निगम के कर्मचारी हैं। माननीय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह जी चौहान ने इनके निलंबन के आदेश दिये हैं उसके लिये साधुवाद,मेरा आग्रह है कि इंदौर नगर निगम आयुक्त उपायुक्त एवं इन कर्मचारियों के ख़िलाफ़ आपराधिक प्रकरण भी दर्ज हो।

दरअसल. शुक्रवार को नगर निगम कर्मियों द्वारा बेसहारा बुजुर्गों को एक गाड़ी में भरकर इंदौर-देवास हाईवे पर छोड़ने का वीडियो वायरल होने से हड़कंप मच गया। डंपर में मवेशियों की तरह भरकर बुजुर्गों को शहर के बाहर छोड़ने की कृत्य की सोशल मीडिया पर जमकर आलोचना हुई| मामला मुख्यमंत्री के संज्ञान में आया तो उन्होंने नाराजगी जाहिर की उन्होंने जिला प्रशासन को दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद नगर निगम के उपायुक्त प्रताप सोलंकी को निलंबित कर दिया गया है। वहीं, नगर निगम के दो कर्मियों को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है। मामले में आगे और भी कर्मचारियों पर गाज गिर सकती है|

बेसहारा बुजुर्गों से अमानवीयता पर बीजेपी नेता सुरेंद्र शर्मा की कड़ी प्रतिक्रिया, दोषी अफसरों के खिलाफ केस दर्ज हो

https://www.facebook.com/100002493259766/videos/3694296897330049/


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

Other Latest News