भोपाल, गौरव शर्मा। मध्य प्रदेश की सरकार ने महंगाई भत्ता बनाए जाने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने 64 वें जन्मदिन पर इस बात का ऐलान किया प्रदेश के सरकारी अधिकारी-कर्मचारी भी केंद्र के समान 31% महंगाई भत्ता पा सकेंगे।
यह भी पढ़ें…SBI ने अपने ग्राहकों को किया सावधान, भूलकर भी ना करें यह काम वरना खाली हो जाएगा खाता
शनिवार का दिन मध्य प्रदेश के सरकारी अधिकारियों-कर्मचारियो के लिए खुशखबरी लेकर आया। दरअसल इस दिन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का जन्मदिन था और जन्मदिन के मौके पर शिवराज ने अधिकारी- कर्मचारियों से खुद को मिली शुभकामनाओं के बदले रिटर्न गिफ्ट दिया। मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि प्रदेश के अधिकारी-कर्मचारियों को अब 31 फ़ीसदी महंगाई भत्ता मिलेगा यानि अब केंद्र के समान महंगाई भत्ते का ऐलान हो गया है। बढा हुआ महंगाई भत्ता 1 अप्रैल से मिलने की बात कही गई है।
यह भी पढ़ें…MP News : 6 साल से रुका है प्रमोशन, पुलिस विभाग की तर्ज पर पदोन्नति की मांग तेज
मध्यप्रदेश तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ के प्रदेश सचिव उमाशंकर तिवारी ने आकलन करने के बाद बताया है कि प्रदेश के किस अधिकारी-कर्मचारी को कितना लाभ इस महंगाई भत्ते के पढ़ने के बाद होगा—–
पहली बार महंगाई भत्ते में सीधी 11% की बढ़ोतरी की गई है यानि अब सरकारी अधिकारी-कर्मचारियों को सीधे 31 फ़ीसदी महंगाई भत्ता मिलेगा। इस महंगाई भत्ते में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी को 1705 ₹ से 3058 रू, तृतीय श्रेणी कर्मचारी को 2145 से 7771 रुपए, द्वितीय श्रेणी कर्मचारी को 617 रू से 12518 और प्रथम श्रेणी कर्मचारी को 13541 से 22253 प्रतिमाह का लाभ होगा।