Independence Day 2020: CM शिवराज ने बताया- ‘क्या है सरकार का संकल्प’

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट

कोरोना संकटकाल (corona crisis) के बीच आज 15 अगस्त को देशभर में स्वतंत्रता दिवस (Independence day) मनाया जा रहा है। एमपी के भी सभी जिलों में विशेष सतर्कता बरती जा रही है। मुख्यमंत्री सीएम शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister CM Shivraj Singh Chauhan) ने भोपाल में तिरंगा फहराया और प्रदेश की जनता को संबोधित करते हुए कहा कि मां भारती से आज यही प्रार्थना कि मध्यप्रदेश के निवासियों के जीवन में समृद्धि आए। हमारा आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश बनाने का हमारा संकल्प पूरा हो। यत्र नार्यस्तु पूज्यन्ते रमन्ते तत्र देवताः” हमारा संकल्प है महिलाओं के सशक्तिकरण का, महिलाओं में गजब की रचनात्मकता होती है और कोरोना काल में इसका उदाहरण हमें देखने भी मिला है।इस दौरान शिवराज ने घोषणा करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश में अब कोई भी सरकारी कार्य बेटी की पूजा करने के बाद ही शुरू किया जाएगा। मेधावी छात्रों के लिए लेपटॉप दिए जाएंगे।


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)