MP के पूर्व कांग्रेस विधायक समेत 5 कोरोना पॉजिटिव, कलेक्टर ने जारी किए निर्देश

mp corona

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में आम आदमी से लेकर नेताओं पर कोरोना (Coronavirus) का कहर जारी है। अब दतिया जिले में वरिष्ठ कांग्रेस नेता (Congress Leader) और पूर्व विधायक राजेंद्र भारती (Former MLA Rajendra Bharti) समेत 5 नए कोरोना पॉजिटिव सामने आए है।कांग्रेस नेता ने संपर्क में आए लोगों से जांच की अपील की है। इधर, दतिया कलेक्टर (Datia Collector) ने निर्देश दिए है कि बाहर से जिले में आए पॉजीटिव मरीज की ट्रेवल हिस्ट्री लेकर सम्पर्क में आए लोगों की भी जानकारी लें, जिससे उनका भी टेस्ट कराया जा सके।

Suspended: रिश्वत का वीडियो वायरल होने पर कर्मचारी निलंबित, शिक्षक पर भी गिरी गाज

मिली जानकारी के अनुसार, बीते दिनों कांग्रेस नेता भारती दिल्ली (Delhi) प्रवास पर गए थे और वहां से लौटने के बाद अचानक उनका स्वास्थ्य खराब हो गया, जिसके बाद जांच कराई तो रिपोर्ट पॉजिटिव (Corona Positive) आई है, जिसके बाद उन्हें उचित उपचार के लिए अस्पताल में ही भर्ती कर लिया गया है।वही उन्होंने संपर्क में आए लोगों से जांच करवाने की अपील की है। इसके अलावा रिछारा फाटक, ग्राम सिनोसा, झिरका बाग दतिया, हनुमान गढ़ी दतिया के चार अन्य मरीज कोरोना पॉजिटिव मिले है।


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)