BHOPAL NEWS : भोपाल में जागृत हिंदू मंच ने पूर्व गृहमंत्री डॉक्टर नरोत्तम मिश्रा के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में रोशनपुरा चौराहे पर आम जनता को प्रकृति संरक्षण एवं गौरैया को बचाने का संदेश दिया, साथ ही गर्मी के इस मौसम में पक्षियों के रहने और उनके दाने और पानी की व्यवस्था के लिए पुट्ठे के बॉक्स और मिट्टी के सकोरे बांटे।
इस तरह करें बचाव
इस अवसर पर मंच के संरक्षक और बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता डॉ दुर्गेश केसवानी ने कहा कि, गौरैया पृथ्वी पर सबसे पुरानी पक्षी प्रजातियों में से एक है, लेकिन बदलते परिवेश में, गौरैया ग्रामीण क्षेत्रों और शहरों से लुप्त होती जा रही है, जो की अत्याधिक चिंता का विषय है। साथ ही केसवानी ने आमजन से अपील करते हुए सुझाव दिए की, गौरैया को बचाने के लिए घर की छत पर दाना और पानी रखें, घर के आस-पास पेड़-पौधे लगाएं,आर्टिफ़िशियल घोंसला बनाकर घर की छत पर रखें, फसलों में पेस्टिसाइड की जगह ऑर्गेनिक खाद का इस्तेमाल करें, पक्षियों के आने की संभावना वाली जगह पर दाना और मिट्टी के बर्तन में पानी रखें, पक्षियों के लिए ऐसी जगह छोड़ दें जहां वे घोंसला बना सके।
जागरूकता अभियान
विश्व गौरैया दिवस पर जागरूकता अभियान चलाएं, केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान की तरह गौरैया के संरक्षण के लिए पक्षी अभयारण्य बनाए जाने के अभियान में सहयोग दें। वहीं इस मौके पर मंच के संयोजक सुनील जैन एडवोकेट, बॉक्स लगाओ गोरिया बचाओ संस्था के अर्जुन सिंह,अनिल मोटवानी,बसंत घनोटे ,यश कुमार,अमित वर्मा सहित बड़ी संख्या में मंच के सदस्य और पक्षी प्रेमी भी उपस्थित रहे।