कोरोना को हरा कर वापस लौटे पत्रकार ने बताया, कैसे जीता जा सकता है

भोपाल| मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में कोरोना (Corona) के बढ़ते मामलों के बीच अच्छी खबर भी है| राजधानी भोपाल (Bhopal) में लगातार मरीज काेराेना काे परास्त कर अपने घराें काे लौट रहे हैं| रविवार को चिरायु अस्पताल (chirayu hospital)से 18 योद्धा कोरोना को मात देकर घर लौट रहे हैं| कोरोना की जंग जीतने वालों में एक राजधानी के वरिष्ठ पत्रकार जुगल शर्मा (Jugal Sharma) भी शामिल हैं| उन्होंने वीडियो के माध्यम से बताया कि कैसे कोरोना को परास्त किया जा सकता है|

पत्रकार जुगल शर्मा ने वीडियो जारी कर कहा कि कोरोना के खिलाफ जंग को जीता सकता है, यह ऐसी बीमारी नहीं है कि जीवन ख़त्म ही हो जाएगा| मनोबल बनाएं, मित्रों से बात करें, साहस रखे इससे कोरोना को मात देने में मदद मिलेगी और कोरोना परास्त होगा| साथ ही उन्होंने कहा कि कोरोना को मात देने के लिए अधिक से अधिक पानी पीयें | वीडियो में उन्होंने पानी कि बोतलों का ढेर भी दिखाया जो उन्होंने अपने इलाज के 14 दिनों में पानी पिया| जुगल शर्मा ने बताया कि पानी और ऑक्सीज़न, यह दो ऐसी चीजें जिससे हम कोरोना की जंग आसानी से जीत सकते हैं|


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News