कमलनाथ कैबिनेट बैठक सम्पन्न, इन महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर लगी मुहर

भोपाल।
मुख्यमंत्री कमलनाथ की अध्यक्षता में आज कैबिनेट बैठक सम्मपन्न हुई। बैठक में कई अहम प्रस्तावों को मंजूरी दी गई। बैठक की ब्रीफिंग जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने की।बैठक में सीएए को वापस लेने के लिए संकल्प पारित किया गया । इससे पहले केरल, पंजाब, राजस्थान विधानसभा ने सीएए के खिलाफ प्रस्ताव पारित किया था। मंत्री ने सीएए कानून को लोगों के खिलाफ बताया ।उन्होंने कहा कि नागरिकता संशोधन कानून 2020 को वापस लेने के लिए कैबिनेट में संकल्प पारित किया गया है। मध्यप्रदेश शासन ने भारत सरकार से आग्रह किया कि नागरिकता संशोधन अधिनियम 2019 को निरस्त किया जाए। नई सूचनाएं जिन्हें राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर के तहत प्राप्त करने की कोशिश की जा रही है, उन्हें वापस लेने का केन्द्र सरकार से आग्रह है।वही मंत्री ने कहा कि अगली कैबिनेट बैठक में राम पथ गमन के ट्रस्ट बनाने को लेकर अगली कैबिनेट में प्रस्ताव रखा जायेगा।

इन प्रस्तावों को मिली मंजूरी
-सीएए के विरोध में शासकीय संकल्प पारित।
-मंत्रियों की स्वेच्छा अनुदान राशि में की बढ़ोतरी।
-अब 40 हजार तक अनुदान दे सकेंगे।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News