कमलनाथ ने युवा कांग्रेस को दिया ऐसा मंत्र, कि प्रदेश में फिर बन सकती है कांग्रेस की सरकार

Avatar
Published on -

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश में वर्ष 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर राजनैतिक दल तैयारियों में जुट गए है, सोमवार को राजधानी भोपाल में युवा कांग्रेस के कार्यक्रम में पूरे प्रदेश से युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता शामिल हुए, इन्हे संबोधित करने खुद पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ पीसीसी पहुंचे, इसके साथ ही बैठक में प्रमुख रूप से यूथ कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास और राष्ट्रीय प्रभारी कृष्णा अल्लावरु विशेष रूप से उपस्थित थे। बैठक में शामिल होने आए कमलनाथ ने कांग्रेस के युवा कार्यकर्ताओं से कहा है कि यदि आप ठान लें तो मध्यप्रदेश में एक बार फिर कांग्रेस का झंडा लहराएगा, उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव को 17 महीने बचे हैं, यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ता अपनी डायरी में 17 महीने का प्लान तैयार करें और उस पर अमल करना शुरू करें, यूथ कांग्रेस यदि ठान ले तो मध्यप्रदेश में एक बार फिर कांग्रेस की सरकार बनेगी, कमलनाथ यूथ कांग्रेस की महामंथन बैठक को संबोधित कर रहे थे, जिसमें शामिल होने पूरे प्रदेश से युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता आए थे।

यह भी पढ़ें…. गर्मियों में कैसे करें अपने पालतू जानवर की केयर

बैठक में शामिल होने आए पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का जोरदार स्वागत हुआ, वही पीसीसी के सामने यूथ कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास और राष्ट्रीय प्रभारी कृष्णा अल्लावरु का क्रेन से स्वागत किया गया दरअसल यहाँ युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओ ने क्रेन पर फूलों की कई फुट लंबी माला बनाकर टाँगी थी, जिसे विशेष अतिथियों को पहनाया जाना था लेकिन बाद में सुरक्षा की दृष्टि से इस कार्यक्रम को टाल दिया गया हालांकि बाद में इस माला के सामने यूथ कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास और राष्ट्रीय प्रभारी कृष्णा अल्लावरु ने फोटो खिचवाईं,  बैठक में मध्यप्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष विक्रांत भूरिया भी मौजूद रहे, विक्रांत ने भी प्रदेश भर से आए युवा काँग्रेसियों को संबोधित किया, उन्होंने कहा कि हम जेल जाने से नहीं डरते और आप भी नहीं डरें, वही प्रदेश अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओ से अपील की  कि केवल सोशल मीडिया में फोटो डालने से काम नहीं चलेगा, भूरिया ने कहा कि 11 तारीख को प्रदेशव्यापी आंदोलन होगा, समीक्षा बैठक में एक बूथ पांच यूथ कार्यक्रम की समीक्षा की गई, बैठक में बताया गया कि एक महीने में यूथ कांग्रेस ने ही एक लाख युवाओं को कांग्रेस के साथ जोड़ा है, वही महामंथन बैठक में 2023 में मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनाने का संकल्प भी लिया गया।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur