कमलनाथ का बयान-फिर सरकार बनाएगी कांग्रेस, किसानों का पूरा कर्जा होगा माफ

भोपाल।
मध्यप्रदेश उपचुनावों से पहले कांग्रेस ने सिंधिया के गढ़ में बड़ी सेंध लगाई है। कांग्रेस ने गुना जिले के वरिष्ठ भाजपा नेता और पूर्व मंत्री के एल अग्रवाल अपनी पार्टी में शामिल कर लिया है।वे करीब 400 समर्थकों के साथ कांग्रेस में शामिल हुए है। उपचुनाव से पहले यह बीजेपी के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है। इस मौके पर मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का बडा बयान सामने आया है।नाथ का कहना है कि वहीं पार्टी छोड़कर जाने वालों नेताओं को लेकर कहा कि के एल अग्रवाल पार्टी से बगावत करने वालों को घर बिठाने का लक्ष्य लेकर कांग्रेस में आए हैं।

वही कमलनाथ ने उपचुनाव में जीत का दावा किया है और कमबैक की बात कही है। नाथ का कहना है कि कांग्रेस एक बार फिर से प्रदेश में सरकार बनाएगी। वहीं किसानों के साथ जो भी वादे किए हैं, वो सब पूरे किए जाएंगे।कमलनाथ ने कहा कि उपचुनाव के बाद हमारी सरकार बनेगी, मुझे वोटर्स पर भरोसा है। सच्चाई का साथ देंगे,भविष्य को सुरक्षित रखेंगे। वहीं हम किसानों की कर्ज माफ करेंगे।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News