शहरी बेरोजगारों को ट्रेनिंग देने प्रदेश में 183 सेंटर खोलेगी कमलनाथ सरकार

Kamalnath-Government-will-open-centers-in-the-state-to-train-urban-unemployed

भोपाल। लोकसभा चुनाव से पहले कमलनाथ सरकार का फोकस युवाओं पर है। शहरी बेरोजगारों को 100 दिन के रोजगार का प्रशिक्षण देने के लिए सरकार प्रदेश भर में 183 प्रशिक्षण केंद्र खोलेगी। इसके माध्यम से प्रदेश की 264 नगर परिषद 98 नगर पालिका और 16 निगम में शहरी युवाओं को 100 दिन का रोज़गार दिया जाएगा। बेरोज़गार युवा सबसे नज़दीकी प्रशिक्षण केंद्र ऑनलाइन भी देख सकेंगे । इसके लिए नगरीय प्रशासन विभाग मैप आईटी से सॉफ्टवयर तैयार भी करवा रहा है। इसकी जानकारी मीडिया से चर्चा के दौरान नगरीय विकास मंत्री जयवर्धन सिंह ने दी।

मंत्री जयवर्धन सिंह  ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि बीते 15  सालों में भाजपा ने सत्ता में रहते हुए युवाओं के बारे में कभी नही सोचा, उद्योग स्थापित नही किए, लेकिन प्रदेश की कमलनाथ सरकार युवाओं को रोजगार दिलाने के प्रयास कर रही है। मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सांसद रहते हुए छिंदवाड़ा में उद्योग स्थापित किए , लाखों युवाओं को रोजगार दिया। वही छिंदवाड़ा मॉडल हम प्रदेश में लागू करने जा रहे है।जिसमें प्रदेश के युवाओं को रोजगार दिया जाएगा। इसके लिए 183  सेंटर खोले जाएंगे। इस प्रक्रिया को ऑनलाइन किया जाएगा, ताकी युवा मोबाईल पर सर्च कर सके कि पास का प्रशिक्षण केन्द्र कहां है। 


About Author
Avatar

Mp Breaking News