संत नगर में आमसभा के दौरान ही गुल हुई बिजली, नरेश बोले चुनाव से पहले ही घबराये विरोधी

kamalnath-in-bhopal-campaign

भोपाल। 28 नवंबर को सिर्फ प्रदेश का फैसला नहीं है, बल्कि नौजवानों, किसानों, मजदूरों और बुजुर्गों का फैसला है। यह कहना है मप्र कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ का। वे गुरुवार को संत हिरदाराम नगर स्थित बस स्टैंड पर आमसभा को संबोधित कर रहे थे। शाम 6 बजे जैसे ही इस सभा का आयोजन शुरू हुआ। अचानक ही बिजली बंद हो गई और सभा समाप्त होने तक बिजली बंद ही रही। इस दौरान बिजली गुल होने पर चुटकी लेते हुए कमलनाथ ने कहा कि हमारे राज में बिजली तभी बंद होगी। जब व्यक्ति इसे अपने हाथ से स्विच ऑफ करके बंद करेगा। उन्होंने प्रदेश सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि प्रदेश में भाजपा सरकार के शासन के दौरान मप्र पूरे देश में किसानों की आत्महत्या, बेरोजगारी, महिला अपराधों में नंबर 1 बना है। मुख्यमंत्री किसानों के पेट पर लात और छाती पर गोली मारते हैं और खुद को किसान पुत्र कहते हैं।

6 माह में पूरी विधानसभा का भृमण किया, न सरकारी स्कूल हैं और न अस्पताल : नरेश


About Author
Avatar

Mp Breaking News