भोपाल : जमीनी विवाद के चलते नाराज ग्रामीणों ने निकाली सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर की सांकेतिक शवयात्रा किया दाह-संस्कार

Published on -

BHOPAL NEWS : भोपाल के नयापुरा के नेवरी गांव के लोगों और सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर के बीच जमकर विवाद हो गया। विवाद के बाद मंगलवार को गांव के यादव समाज ने सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर का पुतला जलाया और सांकेतिक शवयात्रा निकाली, गांव के लोगों में खासी नाराजगी थी, उनका आरोप है कि साध्वी उनकी भूमि पर जबरदस्ती कब्जा करना चाह रही है। जबकि यह भूमि समाज के शमशानघाट की है।

यह था मामला 

गौरतलब है कि सोमवार की रात इसी जमीन को लेकर ग्रामीणों और साध्वी के बीच मौके पर विवाद हुआ था, साध्वी का कहना है कि आश्रम के लिए जमीन खरीदी है, वही दूसरी तरफ  नयापुरा के नेवरी गांव के ग्रामीणों ने श्मशान की जमीन को हथियाने का प्रज्ञा पर कल आरोप लगाया था, ग्रामीणों के हंगामा करने के बाद जेसीबी छोड़कर ड्राइवर भाग गया था, बताया जा रहा है कि प्रज्ञा सिंह सोमवार को रात करीब 9 बजे कुछ लोगों के साथ जमीन पर कब्जा लेने के लिए पहुंचीं थी, उनके साथ एक जेसीबी भी थी, साध्वी ने मौके पर खड़े रहकर जमीन पर कब्जा लिया और इसके लिए गांव के पुराने श्मशान घाट की बाउंड्रीवॉल तोड़ दी, जिस पर ग्रामीण नाराज हो गए थे।


About Author

Sushma Bhardwaj

Other Latest News