‘रॉ’ के पूर्व चीफ बोले, ‘फारुख, उमर अब्दुल्ला, मेहबूबा अगर एंटी नेशनलिस्ट हैं तो फिर नेशनलिस्ट कोई नहीं’

-Launch-of-Bhopal-Literature-and-Art-Festival-'Heartland-Stories'

भोपाल | लिट्रेचर एंड आर्ट फेस्टीवल ‘हार्टलैंड स्टोरीज’ का शुभारंभ शनिवार को भारत भवन में हुआ। इस दौरान यहां करीब 35 बुद्धिजीवी शामिल हुए। मगर खास तौर पर  भारतीय खूफिया एंजेंसी रॉ के पूर्व प्रमुख एएस दुलत मौजूद रहे। एएस दुलत ने जिन्होंने आईएसआई पूर्व चीफ असद दुर्रानी के साथ मिलकर एक बुक ‘द स्पाई क्रॉनिकल्स… रॉ-आईएसआई एंड द इल्यूजन आॅफ पीस’ लिखी है। एएस दुलन ने खास बातचीत में बताया कि कश्मीर मुद्दे का एक ही सॉल्यूशन है, वह है बातचीत जो इन दिनों बिल्कुल भी नहीं हो रही है, कहा जाता है कि फारुख अब्दुल्लाह, उमर अब्दुल्ला और मेहबूबा एंटीनेशनलिस्ट हैं, तो मैं कहूंगा कि फिर नेशनलिस्ट कोई नहीं।

 


About Author
Avatar

Mp Breaking News