भोपाल ।
नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने एस.बी.आई. मध्यप्रदेश के मुख्य महाप्रबंधक को पत्र लिखा है। पत्र के माध्यम से उन्होंने कहा है कि रीवा जिले के ग्राम रघुराजगढ़ में स्थित भारतीय स्टेट बैंक की शाखा को बंद ना किया जाए। सिंह ने आग्रह किया है की शाखा को यथावत चालू रखा जाए। उन्होंने कहा है कि इस बैंक में पदस्थ शाखा प्रबंधक की लगातार अनुपस्थिति और लापरवाही तथा उदासीनता के कारण कामकाज में अपेक्षित सुधार नहीं हो पा रहा था। यदि किसी अच्छे अधिकारी को यहां पदस्थ किया जाए तो शाखा लाभ की स्थिति में आ सकती है
सिंह ने मुख्य महाप्रबंधक को लिखे पत्र में कहा कि रीवा जिले ग्राम रघुराजगढ़ स्थित भारतीय स्टेट बैंक की शाखा (ब्रांच कोड 16476) को अन्य शाखा में विलय करके बंद किये जाने से रघुराजगढ़ और समीपवर्ती 170 ग्रामों के हजारों ग्रामवासियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ेगा। इस ग्राम की 10 किलोमीटर की परिधि में एकमात्र राष्ट्रीयकृत बैंक की शाखा है। इस शाखा से लगभग 4500 ग्रामवासियों को ऋण खाता, पेंशन खाता, बचत खाता, चालू खाता, और फिक्स्ड डिपाॅजिट से लाभ मिल रहा है जो इस शाखा के बंद होने से उन्हें मिलने वाली सभी सुविधाओं से वंचित हो जाएंगे।