भोपाल| पंचायत चुनाव के आरक्षण की प्रक्रिया के साथ ही कांग्रेस ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है| पंचायत चुनाव में स्थानीय नेताओं को पार्टी तवज्जो देगी| कांग्रेस सभी जिलों में चुनाव को लेकर एक कमेटी बनाने की तैयारी कर रही है| यह कमेटी पंचायत चुनाव से जुड़े पार्टी के निर्णय लेगी| इसमें जिला अध्यक्ष से लेकर स्थानीय स्तर के बड़े नेताओं को मौक़ा मिलेगा| उनकी राय से ही तय होगा कि किस व्यक्ति को चुनाव में अपना समर्थन दिया जाए| इस तरह जिला स्तर के नेताओं का कद भी बढ़ेगा| सरपंच से लेकर जिला पंचायत तक के चुनाव के लिए यह समिति अहम होगी|
सूत्रों के मुताबिक मुख्यमंत्री एवं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के दावोस दौरे के बाद निर्णय होगा कि जिलों में पंचायत चुनाव को लेकर किस तरह की कमेटी बनाई जाना है| प्रदेश कांग्रेस के पदाधिकारी चाहते हैं कि जिला अध्यक्ष एवं पार्टी के स्थानीय वरिष्ठ नेता यह बेहतर तरीके से बता सकते हैं कि इन चुनावों में पार्टी को किस व्यक्ति को समर्थन देना चाहिए ताकि पार्टी के कार्यकर्ता की उपेक्षा भी ना हो और पार्टी इन चुनावों में बेहतर प्रदर्शन भी कर सके
सूत्रों की माने तो पंचायत चुनावों को लेकर बनाई जाने वाली इस कमेटी में 10 से 15 नेताओं को शामिल किया जा सकता है| इसमें स्थानीय वरिष्ठ नेता और युवाओं का समावेश होगा| ताकि चुनाव में यह नेता अपनी ताकत लगा सकें| कमेटी यह तय करेगी कि गैर दलीय आधार पर होने वाले पंचायत चुनाव में किस उम्मीदवार को पार्टी समर्थन दे| उस उम्मीदवार को समर्थन पत्र देने के साथ ही इसकी जानकारी प्रदेश कांग्रेस कार्यालय को दी जाएगी| ऐसे उम्मीदवार के समर्थन में पार्टी नेता और कार्यकर्ता चुनाव में जुटेंगे|