मध्यप्रदेश :  भाजपा विधायक ने दी कड़ी चेतावनी “खोदा पहाड़ तो…..

Published on -

 भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। अलग विंध्य प्रदेश की मांग कर लगातार चर्चाओं में रहने वाले सतना की मैहर विधानसभा से बीजेपी विधायक नारायण त्रिपाठी एक बार फिर चर्चाओं में है। इस बार वह सतना के चित्रकूट में पहाड़ को लेकर चर्चा में है, माना जाता है कि ऋषि मुनियो की अस्थियों का पहाड़ है और इसी पहाड़ को देखकर वनवास के समय भगवान राम ने प्रण लिया था कि वह पृथ्वी को निशाचरों से मुक्त कर देंगे। अब इस पहाड़ को खोदने को लेकर दावे आपत्तियां का दौर शुरू हो गया है। जिसको लेकर चित्रकूट विधानसभा के पास की विधानसभा मैहर से बीजेपी विधायक नारायण त्रिपाठी नाराज हैं। उन्होंने प्रदेश भर के साधु संतों से एकजुट होकर मैदान में उतरने आह्वान किया है।

यह भी पढ़ें… खंडवा : एकतरफा इश्क में युवती का गला रेतने वाले आरोपी कोटवार ने की आत्महत्या

यह है मामला

भगवान राम की कर्मभूमि 84 कोषीय चित्रकूट क्षेत्र स्थित सिद्धा पहाड़ जहां रामायण काल में राम ने राक्षसों के वध की प्रतिज्ञा ली थी उसे खोदने की तैयारी हो गई है। राज्य शासन ने इस पूरी पहाड़ी पर खनन अनुमति देने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है। इसके लिये मध्यप्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय कार्यालय ने पर्यावरणीय अनुमति के लिये 30 सितंबर को जनसुनवाई आयोजित की है। इस अनुमति के बाद इस पहाड़ से हर वर्ष लगभग 43 हजार टन खनिज की खुदाई होगी। अगर इस सिद्धा पहाड़ की खुदाई की अनुमति मिल जाती है तो अगले कुछ सालों में धार्मिक और ऐतिहासिक महत्व का यह पहाड़ नक्शे से गायब हो जाएगा इस मामले के सामने आने के बाद जिले भर में आक्रोश की स्थितियां निर्मित हो गई हैं।  मैहर के भाजपा विधायक नारायण त्रिपाठी ने इसके खिलाफ मोर्चा खोल दिया है नारायण त्रिपाठी नाराज हैं तीन बार सीएम से मिलने का समय मांगने के प्रयास के बाद भी जब समय नहीं मिल पाया तो अब वह आर पार की लड़ाई के मूड में आ गए है उन्होंने साफ कर दिया है कि वह किसी भी कीमत पर इस धार्मिक महत्त्व वाले पहाड़ को खोदने नहीं देंगे। इसको लेकर उन्होंने प्रदेश के सभी साधु संतों से आवहान किया है कि जिस दिन उसकी सुनवाई हो उस दिन सभी इकट्ठा हो और इसका विरोध करें।

 


About Author

Harpreet Kaur

Other Latest News