मध्यप्रदेश उपचुनाव 2020 : शिवराज के इन 2 मंत्रियों को देना होगा इस्तीफा, कांग्रेस ने की हटाने की मांग

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। चुनाव आयोग ने मध्यप्रदेश उपचुनाव (Madhya Pradesh by-election) की तारीखों का ऐलान कर दिया है। 3 नवंबर को मतदान होगा और 10 नवंबर को नतीजे आएंगे। चुनाव आयोग की रणभेरी बजते ही राजनैतिक पार्टियां भी एक्टिव मोड में आ गई है और एक दूसरे की गलतियों पर निगाहें जमाना शुरु कर दिया है।अब कांग्रेस ने चुनाव आयोग में शिवराज सरकार में दो मंत्रियों गोविंद सिंह राजपूत (Govind Singh Rajput) और तुलसी राम सिलावट (Tulsi Ram Silvat) को मंत्री पद से हटाने की मांग की है। खास बात ये है कि दोनों ही भाजपा के राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) के कट्टर समर्थक माने जाते है, ऐसे में उपचुनाव से पहले कांग्रेस ने शिकायत कर भाजपा और सिंधिया खेमे में हलचल पैदा कर दी है।

दरअसल, बुधवार को राजधानी भोपाल में चुनाव आयोग की सर्वदलीय बैठक आयोजित की गई थी, जिसमें सभी राजनीतिक दलों को चुनाव की तैयारियों के बारे में जानकारी दी गई थी।इस दौरान कांग्रेस प्रवक्ता जेपी धनोपिया (Jp dhanopia) ने नियमों का हवाला देते हुए प्रदेश सरकार में शामिल दो मंत्रियों गोविंद सिंह राजपूत और तुलसी सिलावट (Tulsi Silvat) को मंत्रिमंडल से बाहर करने की मांग की। धनोपिया ने कहा कि दोनों नेताओं का कार्यकाल 6 महीने बाद 20 अक्टूबर को खत्म हो रहा है, आयोग को इस पर ध्यान देते हुए उन्हें अभी मंत्रिमंडल से बाहर करने का फैसला करना चाहिए।


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)