भोपाल।
मुख्यमंत्री कमलनाथ एक बार फिर दावोस दौरे पर जा रहे है।इस वक्त वे दिल्ली में है और आज रात को यहां से दावोस के लिए रवाना होंगे। जहां वे वर्ल्ड इकॉनोमिक फोरम में शिरकत करेंगे और निवेश की संभावनाओं पर चर्चा करेंगे। सीएम के साथ प्रमुख सचिव और उद्योग विभाग के अधिकारी मौजूद रहेंगे।
दरअसल, 20 से 24 तक स्विटजरलैंड के दावोस में वर्ल्ड इकॉनोमिक फोरम का आयोजन हो रहा है, इसमें दुनियाभर के दिग्गज शामिल होंगे। जिसमें सीएम कमलनाथ भी शिरकत करने पहुंचेंगे।यह सीएम कमलनाथ का दूसरा दौरा होगा। इससे पहले कमलनाथ पिछले साल 19 जनवरी को वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम में शिरकत करने के लिए स्विटजरलैंड के दावोस रवाना हुए थे, दावोस में सीएम ने मध्य प्रदेश में निवेश की संभावनाओं के सिलसिले में तमाम दिग्गज हस्तियों से मुलाकात की थी।
संभावना जताई जा रही है कि सीएम के इस दौरे से प्रदेश में निवेश बढ़ेगा और कही कही सरकार का युवाओं से रोजगार को लेकर किया गया वादा पूरा होगा।