भोपाल| मध्य प्रदेश समेत कई राज्यों में भीषण गर्मी का प्रकोप जारी है| लगातार बढ़ती गर्मी ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है। कुछ इलाकों में तापमान ने रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं| हालाँकि मानसून से पहले कुछ इलाकों में आधी तूफ़ान के साथ बारिश और ओले ही गिरे हैं, जिससे गर्मी से हलकी राहत नई मिली है| नौपता खत्म होने के बाद भी गर्मी अपने तीखे तेवर दिखा रही है| मानसून के दस्तक देने में देरी के चलते फिलहाल लोगों को गर्मी से राहत नहीं मिली है| वहीं प्रदेश भर में तीव्र लू को देखते हुए मौसम विभाग ने सीजन में पहली बार रेड अलर्ट जारी किया है। झुलसाने वाली गर्मी को देखते स्वास्थ्य विभाग ने भी एडवाइजरी की है। इस बीच रविवार और सोमवार को कई हिस्सों में बारिश हुई है|
एक तरफ जहां प्रदेश भर में भीषण गर्मी से लोग परेशां हैं| इस बीच डिंडोरी में लोगों को झुलसा देने वाली गर्मी से थोड़ी राहत मिली है| यहां के गोरखपुर में आज दोपहर प्री-मानसून की जोरदार बारिश हुई। आज दोपहर अचानक यहां मौसम बदला और तेज हवाओं के साथ जोरदार बारिश होने लगी। कई स्थानों पर ओले गिरने की भी खबर है। इससे मौसम खुशगवार हो गया और सूरज की तपिश से लोगों को बड़ी राहत मिली है। मालवा-निमाड़ के कुछ हिस्सों में तेज हवा के साथ बूंदाबांदी हुई थी, ऐसे में उम्मीद थी कि दूसरे हिस्सों में बादल छाएंगे और बौछारें पड़ सकती हैं, लेकिन ऐसा हुआ नहीं हैं। जबलपुर, रीवा, शहडोल और सागर के साथ ही ग्वालियर-चंबल और भोपाल-होशंगाबाद के जिले लू के थपेड़ों में झुलस रहा है।
![madhya-pradesh-weather-update-red-alert-rain-in-these-district](https://mpbreakingnews.in/wp-content/uploads/2020/01/035620191944_0_garmibarish.jpg)
प्रदेश में कई स्थानों पर तीव्र लू चल रही है। इसे देखते हुए मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है। गुना, दतिया, छतरपुर, सागर, दमोह, रायसेन, राजगढ़, भिंड, मुरैना और श्योपुर में तीव्र लू की संभावना जताई गई है| वहीं रीवा मंडला, सीधी, सिंगरौली, उमरिया, शहडोल, बालाघाट , अशोकनगर, जबलपुर, टीकमगढ़, पन्ना, होशंगाबाद, भोपाल, विदिशा शाजापुर, आगर, रतलाम, शिवपुरी और ग्वालियर में लू चल रही है, इसकी अगले दो दिन तक भी चलने की संभावना है। रविवार को अंचल में सबसे गर्म मुरैना व श्योपुर 47 डिग्री रहे। ग्वालियर में तापमान 46.8 डिग्री रहा। जबकि नौतपा शुरू होने से पहले 24 मई को ग्वालियर में 40.6 डिग्री दर्ज किया गया था। इस तरह नौ दिन में पारा 6.2 डिग्री तक बढ़ गया।
मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में अगले 4 दिनों तक बारिश की संभावना है। रीवा, सीधी, शहडोल, नौपुरा, जगदलपुर, दुर्ग, रायपुर, कोरिया आदि स्थानों पर अगले तीन से चार दिनों के दौरान अलग-अलग समय पर तेज बारिश और आंधी आ सकती है।