मदुरै के व्यापारी के साथ भोपाल में लूट, पिस्टल की नोंक पर 21 लाख रुपये करवाए खातों में ट्रांसफर

Published on -

BHOPAL CRIME NEWS : भोपाल के गांधीनगर इलाके में एक व्यापारी के साथ लूट का मामला सामने आया है, आरोपियों ने व्यापारी को गन की नोंक पर अलग-अलग खातों में 21 लाख डालने पर मजबूर कर दिया, क्राइम ब्रांच ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि बदमाशों ने व्यापारी को प्लास्टिक बेचने का झांसा देकर भोपाल बुलाया, जब व्यापारी फ्लाइट से भोपाल पहुंचा तो उसे  तीन लोगों ने उसे कार में बैठा लिया। कार में बैठाकर उसे ग्वालियर हाईवे पर लेकर चले गए। इसके बाद उसे हाईवे पर छोड़कर फरार हो गए। आरोपियों के बारे में पुलिस को कुछ सुराग मिले है, पीड़ित के अनुसार उनकी बोलचाल से आरोपी हरियाणा के लग रहे थे। बदमाशों ने सतीश का मोबाइल भी छीन लिया। वो किसी तरह मोबाइल मांगकर परिवार से संपर्क किया और इंदौर एयरपोर्ट पहुंचा। वहां से वापस मदुरै निकल गया। इसके बाद गुरुवार को वापस भोपाल आकर शिकायत दर्ज कराई। मामले की गंभीरता को देखते हुए क्राइम ब्रांच की टीम जांच में जुट गई है।

यह है मामला 

दरअसल मदुरै के रहने वाले 39 साल का बी सतीश  पुत्र टी बिरैया प्लास्टिक मटेरियल के व्यापारी हैं। और उनके इसी व्यापार के नाम पर भोपाल में उनके साथ लूट की गई, कुछ दिन पहले उनके पास 9127464109 नंबर से कॉल आया। जिसने खुद को भोपाल का प्लास्टिक व्यापारी बताया और अपने पास 25 टन माल होने की बात कही। जिसे 70 रुपए के हिसाब से बेचने की बात कही। व्यापारी इन आरोपियों के झांसे में आ गया, इसके बाद जालसाज ने कहा कि फोटो भेज देते हैं। तो व्यापारी ने भोपाल आकर सौदा करने को बोला। इस पर जालसाज मान गए। 23 जून को सतीश फ्लाइट से भोपाल पहुंचे तो जालसाज ने संत आशाराम तिराहा, गांधीनगर आने को बोला। जहां पर उसके तीन साथी पहले से मौजूद थे। व्यापारी को देखते ही मौके पर मौजूद तीनों ने कार में उसे बैठाया और उसे ग्वालियर हाईवे पर लेकर निकल गए। हाईवे पर पहुंचने पर उन्होंने पिस्टल लगा दी और पैसा मांगने लगे। व्यापारी ने मना किया तो मारपीट शुरू कर दी। इसके बाद उसके पास रखा 40 हजार नगद और 21 लाख ऑनलाइन ट्रांसफर करवा लिया। सतीश को घुमाते हुए इंदौर-ग्वालियर हाईवे पर छोड़कर फरार हो गए।

 

 


About Author

Sushma Bhardwaj

Other Latest News