भोपाल| माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय में नए कुलपति की नियुक्ति के लिए कवायद शुरू हो गई है| सरकार ने कुलपति के चयन के लिए सर्च कमेटी का गठन किया है| इस समिति में तीन वरिष्ठ पत्रकारों को शामिल किया गया है| टीवी पत्रकारिता के जाने माने पत्रकार और सहारा समय के ग्रुप एडिटर मनोज मनु को इस तीन सदस्य समिति में सदस्य बनाया है|
दरअसल, विवि के कुलपति जगदीश उपासने के इस्तीफे के बाद माखनलाल विश्वविद्यालय के कुलपति का प्रभार वरिष्ठ आईएएस पी. नरहरि को दिया गया है| नए कुलपति को लेकर सरकार जल्द फैसला लेगी| कुलपति के चयन के लिए सर्च कमेटी का गठन किया है| तीन सदस्यीय इस कमेटी में उमेश तिवार, विजय दत्त श्रीधर और मनोज मनु वरिष्ठ पत्रकार सहारा समय को सदस्य बनाया है| सत्ता परिवर्तन के बाद से ही माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय में बदलाव का दौर देखने को मिल रहा है। विवि के कुलपति जगदीश उपासने के इस्तीफे के बाद से ही यूनिवर्सिटी में हुई अनियमितताओं की जांच कराई जा रही है| ऐसे में सरकार निष्पक्ष प्रक्रिया के तहत कुलपति की नियुक्ति चाहती है, जिसके चलते तीन वरिष्ठ पत्रकारों की सर्च कमेटी बनाई गई है|