भोपाल। लोकसभा चुनाव में दिग्विजय सिंह की जीत के लिए स्वयंभू बाबा वैराग्यानंद (मिर्ची बाबा) ने 5 कुंटल लाल मिर्ची के इस्तेमाल से हवन किया था। उन्होंने दावा किया था कि अगर दिग्विजय सिंह चुनाव में नहीं जीते तो वह जल ‘जल समाधि’ ले लेंगे। लेकिन चुनाव नतीजे आने के बाद वह अपने वादे से पलट गए। जिसके बाद लोगों ने उनका वादा याद दिलाने के लिए करीब 3 हज़ार कॉल कर डाले। जिसेस परेशान होकर मिर्ची बाबा ने भोपाल के अयोध्या नगर थाने शिकायत दर्ज करवाई है। उन्होंने महंत नरेंद्र गिरी एवं अन्य लोगों के खिलाफ धमकाने का आरोप लगाकर थाने में एफआईआर दर्ज कराई है।
इस मामले मे मिर्ची बाबा के पास जो कॉल्स आई हैं उनकी जांच हो रही है। जांच के बाद आगे कार्रवाई की जाएगी। स्वामी वैराग्यानंद गिरी के वकील सैयद मजीद अली ने कहा कि पुलिस को उन्होंने सौ पन्ने के दस्तावेजों में तीन हजार फोन कॉल्स की डिटेल सौंपी है। शिकायत के आधार पर आईपीसी की धारा 507 के तहत नरेंद्र गिरि और अन्य के खिलाफ अयोध्या नगर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार महंत नरेंद्र गिरी को पकड़ने पुलिस प्रयागराज जाएगी।
![mirchi-baba-complaint-in-Bhopal-police-station](https://mpbreakingnews.in/wp-content/uploads/2020/01/234620191821_0_baba.jpg)
शिवराज बोले रद्द हो एफआईआर
मामले में पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने पुलिस की कार्रवाई को गलत बताते हुए कहा है की फर्जी मिर्ची बाबा के कहने से अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष पर कार्रवाई गलत है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि नरेंद्र गिरी के खिलाफ दर्ज एफआईआर रद्द होनी चहिए।