भोपाल। पिपलानी थाना इलाके में ट्रेनी विमान परिचालिका (एयर होस्टेस) के साथ में एक वृद्ध द्वारा मदद के बहाने अश्लील हरकतें करने का मामला सामने आया है। दरअसल पीडि़ता और उसकी एक सहेली मोपेड स्लिप होने के बाद में सड़क पर गिर गई थी। उन्हें उठाने के नाम पर आरोपी ने वारदात को अंजाम दिया है। घटना बीती 17 मार्च की है। फरियादिया ने घटना के बाद में शिकायती आवेदन पिपलानी पुलिस को दिया था। जिसके बाद में पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया है।
टीआई राकेश श्रीवास्तव के अनुसार मूलत: जबलपुर की रहने वाली 24 वर्षीय पीडि़ता फिलहाल शाहपुरा इलाके में एक किराए के फ्लैट में रह रही है। वह एयर होस्टेस की ट्रैनिंग ले रही है। इन दिनों लड़की मकान शिफ्ट करना चाहती है। जिसके लिए वह घटना की रात 17 मार्च को शाम सात बजे अपनी एक सहेली के साथ में शाहुपरा स्थित मकान से सोनागीरी के लिए निकली थी। सोनागीरी में एक ब्राकर के जरिए वह एक मकान देखने जा रही थी। रास्ते में सोनागीरी मंदिर के पास में सड़क खुदी हुई थी। जहां अनियंत्रित होकर उनकी मोपेड स्लिप हो गई। वहां से गुजर रहा एक बूड़ा व्यक्ति जो लूना की तरह गाड़ी पर था रुक गया। इसके बाद में आरोपी ने पीडि़ता को उठाते समय उसके साथ में अश्लील हरकत की। जिसे देख लड़की की सहेली ने आरोपी को धक्का देकर दूर किया और शोर मचाना शुरू कर दिया। तब बदमाश मौके से फरार हो गया। युवतियों ने आरोपी की गाड़ी का नंबर नोट कर लिया था। जिसे उन्होंने पुलिस को दिया है। गाड़ी नंबर के आधार पर बदमाश की तलाश की जा रही है।