बोर्ड परीक्षाओं के लेकर सरकार सख्त, प्रश्नपत्र कलेक्ट करने वाले को पुलिस थाने और परीक्षा केंद्र पर सेल्फी लेकर एप पर भेजनी होगी

बैठक में स्पष्ट किया गया कि परीक्षा केन्द्र में कलेक्टर के प्रतिनिधि को छोड़कर केन्द्राध्यक्ष व सहायक केन्द्राध्यक्ष सहित किसी को भी मोबाइल फोन रखने की इजाजत नहीं रहेगी। कलेक्टर प्रतिनिधि के अतिरिक्त यदि कोई भी मोबाइल लाता है तो कलेक्टर प्रतिनिधि के समक्ष ही मोबाइल फोन रखकर सील्ड किए जायेंगे। इस आशय का प्रमाण-पत्र भी देना होगा।

MP Board

MP Board Exam 2024 : माध्यमिक शिक्षा मंडल इस बार बोर्ड परीक्षाओं को लेकर बहुत सख्ती दिखा रहा है, सरकार का आदेश है कि प्रश्नपत्र को लेकर किसी भी तरह की भ्रम की स्थिति नहीं बने इसकी गोपनीयता बनी रहनी चाहिए, कोई भी परीक्षा माफिया प्रश्नपत्र के आसपास भटकना नहीं चाहिए, किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी, प्रशासन के अधिकारी सरकार और माध्यमिक शिक्षा मंडल के निर्देश शिक्षा विभाग के अधिकारियों को दे रहे हैं

माध्यमिक शिक्षा मण्डल की परीक्षाएँ यानि एमपी बोर्ड की परीक्षाएं 5 फरवरी से 5 मार्च तक आयोजित होंगी। परीक्षाओं को लेकर विभाग ने तैयारियां शुरू कर दी हैं, ग्वालियर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी विवेक कुमार ने आह जीवाजी विश्व विद्यालय के अटल सभागार में परीक्षा के लिए नियुक्त अधिकारियों की बैठक ली और उन्हें माध्यमिक शिक्षा मंडल के निर्देशों की जानकारी दी

बोर्ड परीक्षाओं के लेकर सरकार सख्त, प्रश्नपत्र कलेक्ट करने वाले को पुलिस थाने और परीक्षा केंद्र पर सेल्फी लेकर एप पर भेजनी होगी

प्रश्पत्र लेते समय पुलिस थाने और देते समय परीक्षा केन्द्र पर सेल्फी लेकर एप पर करनी होगी अपलोड 

जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी विवेक कुमार ने कहा कि पुलिस थाने से कड़ी निगरानी के बीच प्रश्न-पत्र के बॉक्स संबंधित परीक्षा केन्द्र तक पहुँचाए जायेंगे। केन्द्र अध्यक्ष एवं कलेक्टर द्वारा नियुक्त प्रतिनिधि प्रश्न-पत्र का बॉक्स प्राप्त करने के लिये संबंधित पुलिस थाने में हर हाल में प्रात: 6 बजे तक पहुँच जाएँ। साथ ही कलेक्टर प्रतिनिधि पुलिस थाने में पहुँचकर सेल्फी लें और उसे निर्धारित एप पर अपलोड करें। इसी तरह परीक्षा केन्द्र पर पहुँचकर सेल्फी अपलोड की जाए। 

बोर्ड परीक्षाओं के लेकर सरकार सख्त, प्रश्नपत्र कलेक्ट करने वाले को पुलिस थाने और परीक्षा केंद्र पर सेल्फी लेकर एप पर भेजनी होगी

कलेक्टर प्रतिनिधि की मौजूदगी में केन्द्राध्यक्ष प्रात: 8:30 बजे प्रश्न-पत्र के बॉक्स खोल सकेंगे

विवेक कुमार ने कहा बोर्ड परीक्षा सम्पन्न कराने के लिये माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा इस साल नए दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं, उनका अक्षरश: पालन कर परीक्षाएँ कराई जाएँ। उन्होंने जानकारी दी कि माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा स्पष्ट किया गया है कि परीक्षा केन्द्र पर कलेक्टर प्रतिनिधि की मौजूदगी में केन्द्राध्यक्ष प्रात: 8:30 बजे प्रश्न-पत्र के बॉक्स खोल सकेंगे। इससे पहले प्रश्न-पत्र के बॉक्स किसी भी स्थिति में न खोले जाएँ। इसी तरह बॉक्स से पेपरों के सील बंद पैकेट्स परीक्षा कक्ष में प्रात: 8:45 बजे पहुंचाएं। परीक्षा कक्ष में पर्यवेक्षक प्रात: 8:55 बजे तक सील पेपर खोलकर परीक्षार्थियों को वितरित करेंगे। जो प्रश्न-पत्र शेष बचेंगे, उन्हें पर्यवेक्षक केन्द्राध्यक्ष कार्यालय में विधिवत जमा करेंगे। कलेक्टर प्रतिनिधि को परीक्षा के प्रत्येक दिन प्रात: 10 बजे तक केन्द्र पर अनिवार्यत: मौजूद रहना होगा। सभी पर्यवेक्षकों को परीक्षा के पहले दिन डेढ़ घंटा पहले और परीक्षा के शेष दिनों में एक घंटा पहले परीक्षा केन्द्र पर उपस्थित होना होगा।

परीक्षा केन्द्र पर प्रात: 8 बजे तक परीक्षार्थियों को पहुँचना होगा

बैठक में जानकारी दी गई कि बोर्ड परीक्षाओं में इस बार परीक्षार्थियों को प्रात: 8 बजे तक परीक्षा केन्द्र पर पहुँचना होगा और विशेष परिस्थिति को छोड़कर प्रात: 8:30 बजे के बाद किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा केन्द्र में प्रवेश नहीं दिया जायेगा। विशेष परिस्थिति में भी केन्द्राध्यक्ष द्वारा प्रात: 8:40 बजे तक प्रवेश की अनुमति दी जा सकेगी। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी विवेक कुमार ने कहा कि इस साल की बोर्ड परीक्षाओं के लिये लागू किए गए नए नियमों की जानकारी सभी परीक्षार्थियों को अवश्य दी जाए। किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा के दो घंटे होने के पहले परीक्षा केन्द्र से बाहर नहीं जाने दिया जायेगा। यदि दो घंटे के बाद कोई परीक्षार्थी जाना चाहता है तो उसे उत्तर पुस्तिका के साथ प्रश्न-पत्र भी जमा करना होगा। निरीक्षण दलों को परीक्षा केन्द्र छोड़ चुके छात्रों के प्रश्न-पत्रों एवं उत्तर पुस्तिका का अवलोकन कराना होगा।

केन्द्राध्यक्ष को भी मोबाइल फोन रखने की अनुमति नहीं

बैठक में स्पष्ट किया गया कि परीक्षा केन्द्र में कलेक्टर के प्रतिनिधि को छोड़कर केन्द्राध्यक्ष व सहायक केन्द्राध्यक्ष सहित किसी को भी मोबाइल फोन रखने की इजाजत नहीं रहेगी। कलेक्टर प्रतिनिधि के अतिरिक्त यदि कोई भी मोबाइल लाता है तो कलेक्टर प्रतिनिधि के समक्ष ही मोबाइल फोन रखकर सील्ड किए जायेंगे। इस आशय का प्रमाण-पत्र भी देना होगा।

जिले में कुल 92 परीक्षा केन्द्र, कुल 50 हजार 808 परीक्षार्थी देंगे बोर्ड परीक्षाएँ

बोर्ड परीक्षाओं के लिये जिले में कुल 92 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। इनमें से विकासखंड भितरवार में 10, डबरा में 14, घाटीगाँव में 6, मुरार ग्रामीण में 5 व मुरार शहर के कार्य क्षेत्र में अर्थात ग्वालियर शहर में कुल 57 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। इन परीक्षा केन्द्रों में जिले के 525 हाईस्कूल व हायर सेकेण्ड्री स्कूलों के परीक्षार्थी परीक्षायें देंगे। इनमें 243 हाईस्कूल और 282 हायर सेकेण्ड्री स्कूल शामिल हैं। इन परीक्षा केन्द्रों पर कुल 50 हजार 808 विद्यार्थी परीक्षायें देंगे। इनमें 28 हजार 249 हाईस्कूल व 22 हजार 559 हायर सेकेण्ड्री के विद्यार्थी शामिल हैं। कुल विद्यार्थियों में 46 हजार 744 नियमित व 4 हजार 64 विद्यार्थी स्वाध्यायी परीक्षार्थी के रूप में परीक्षायें देंगे।


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ.... पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....

Other Latest News