MP उपचुनाव: एक और वादा पूरा करने की तैयारी में शिवराज सरकार

भोपाल।
शिवराज मंत्रिमंडल विस्तार (Shivraj cabinet expansion) में ग्वालियर चंबल (Gwalior Chambal) की झलक दिखने के बाद ये साफ हो गया है उपचुनाव (by election) में सरकार का फोकस विशेष फोकस महाराज के प्रभाव वाली 16 सीटों पर है।सरकार हर हाल में इन सीटों पर विजयी पाने की तैयारी में है, चुंकी इन सीटों के मंत्रियों और विधायकों ने बगावत करके कमलनाथ सरकार का पतन किया और एमपी में एक बार फिर बीजेपी की सरकार बनी थी।.यही वजह है कि चबंल एक्सप्रेस वे (Chabal Express Way) के बाद अब प्रदेश की शिवराज सरकार ने चम्बल संभाग में जल्द सैनिक स्कूल (military school) खोलने के वादे को पूरा करने जा रही है। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि चंबल संभाग में शीघ्र ही सैनिक स्कूल खोला जाएगा।

इस संबंध में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को दिल्ली में केन्द्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से उनके निवास स्थान पर मुलाकात भी की।इस दौरान मुख्यमंत्री ने चम्बल संभाग के भिण्ड-मुरैना जिले में सैनिक स्कूल खोलने की मांग केन्द्रीय रक्षा मंत्री से की। चौहान ने बताया कि भिण्ड-मुरैना जिले के लगभग हर घर से एक नौजवान सेना में भर्ती होता है और देश की सीमाओं की रक्षा करता है।इस क्षेत्र में सैनिक स्कूल खुलने से यहाँ के युवा न केवल जवान बनकर निकलेंगे बल्कि सेना में बड़े अघिकारी भी बनेंगे और देश की सीमाओं की रक्षा में अपना योगदान देंगे।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News