शिवराज सरकार को हराने कंप्यूटर बाबा का कांग्रेस को समर्थन, धमकी भी दे डाली, देखें वीडियो

Published on -
MP-election--After-the-support-of-computer-Baba-warned-Congress

भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले साधु-संत भाजपा के लिए चुनौती बने हुए है। शिवराज सरकार से खफा संतों ने शुक्रवार को कांग्रेस को समर्थन देने का ऐलान किया है। इसी सिलसिले में शनिवार को सैकडों साधु संतों ने राजधानी में रोड शो के लिए डेरा डाला, लेकिन भोपाल जिला प्रशासन ने रोड शो करने की अनुमति नहीं दी। उन्होंने शनिवार को भोपाल में रोड शो के लिए अनुमति मांगी। ऐेसे में कंप्यूटर बाबा ने पत्रकारवार्ता बुलाकर शिवराज सरकार पर धर्म विरोध होने के आरोप लगाए। साथ ही ऐलान किया कि प्रदेश से भ्रष्ट और धर्म विरोधी सरकार को हटाने के लिए संत समाज कांग्रेस को समर्थन देता है। इस दौरान उनके साथ सैकड़ों की संख्या में संत मौजूद थे। वही मीडिया से रुबरु हुए कंम्प्यूटर बाबा ने कांग्रेस को चेतावनी भी दे दी है। बाबा ने कहा कि सरकार बनने के बाद कांग्रेस ने धर्म विरोधी काम किये तो कान पकड़ कर बाहर फेंक देंगे|  इस दौरान भोपाल उत्तर विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी आरिफ अकील भी संतों का आशीर्वाद लेने पहुंचे थे।

दरअसल, आज मीडिया से चर्चा के दौरान कम्प्यूटर बाबा ने कहा कि शिवराज सरकार के राज में संत ठगा महसूस कर रहे है। बीजेपी धर्म विरोधी पार्टी है।15 सालों तक बीजेपी की सरकार बनवाई। संत समाज की गरिमा शिवराज सरकार ने खराब की है। ये संत बनकर मंदिरों में अपने लोग बैठाने की योजना बना रहे हैं, हम इन्हें ही बाहर कर देगें, हमें कांग्रेस पर है विश्वास, जो राम का नहीं वह किसी काम का नहीं। अब कांग्रेस को समर्थन देकर कांग्रेस की सरकार बनवाएंगे ।अब पांच साल कांग्रेस को मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की जीत का आंकड़ा 200 के पार होगा। हमें पूरा विश्वास है कि कांग्रेस को संतों के आर्शीवाद का पूरा फायदा मिलेगा। वही कंप्यूटर बाबा ने कांग्रेस को चेतावनी देते हुए कहा कि सरकार बनने के बाद कांग्रेस ने धर्म विरोधी काम किये तो कान पकड़ कर बाहर फेंक देंगे। 


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News