MP IPS Transfer : चुनावी साल में मध्यप्रदेश में तबादले का दौर जारी है। लगातार आईएएस आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए जा रहे है। प्रदेश सरकार ने आज प्रशासनिक कार्य सुविधा की द्रष्टि से भारतीय पुलिस सेवा (IPS ) के अधिकारियों के तबादला आदेश जारी किये हैं। गृह विभाग से जारी आदेश में 75 आईपीएस अधिकारियों के नाम हैं जिन्हें इधर से उधर किया गया है।
बता दें कि गृह विभाग ने 75 आईपीएस अधिकारियों के तबादले आदेश जारी किए है, इस स्थानातरण में उपपुलिस महानिरीक्षक, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त, पुलिस अधीक्षक, पुलिस उपायुक्त, सहायक पुलिस महानिरीक्षक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, स्तर के अधिकारियों के तबादले किए गए है।
सूची के दर्शित नामों के अनुसार 21 जिलों के एसपी बदले गए हैं। भोपाल के एडिशनल पुलिस कमिश्नर (एसीपी) सचिन अतुलकर को छिंदवाड़ा का डीआईजी बनाया है।
अतुलकर की जगह पुलिस मुख्यालय भोपाल में पदस्थ डीआईजी/ एसएसपी (रेडियो) अवधेश कुमार को भोपाल का एसीपी बनाया गया है।
2006 बैच के आईपीएस अफसर अनुराग शर्मा को डीआईजी बालाघाट से एसीपी भोपाल (अपराध व मुख्यालय) बनाया गया है।
गृह विभाग ने शनिवार को विस्तृत तबादला आदेश जारी किया है।
यहां देखें लिस्ट
[wp-embedder-pack width=”100%” height=”400px” download=”all” download-text=”” attachment_id=”443108″ /]