अजब गजब MP : सुल्तानिया अस्पताल के अधीक्षक पर अकाउंट में रिश्वत लेने का आरोप !

Published on -

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश में भले ही सरकारी कर्मचारियों-अधिकारियों को रिश्वत न लेने की शपथ दिलवाई जा रही हो लेकिन उसके बावजूद रिश्वत लेने के मामलें रोजाना सामने आ रहे है, ऐसा ही एक मामला भोपाल के शासकीय जनाना अस्पताल सुल्तानिया के अधीक्षक का सामने आया है, अधीक्षक रिश्वत लेने के मामलें में दो कदम आगे निकले, आरोप है कि उन्होंने अपने अकाउंट में ही यह रिश्वत ली। सुल्तानिया के अधीक्षक डॉ विजय कुमार नंदमेर पर यह आरोप मेडिसिन व सर्जिकल सप्लायर ने लगाए है, शिकायतकर्ता ने बाकायदा अकाउंट में रिश्वत दिए जाने के सबूत भी सामने रखे है।

अजब गजब MP : सुल्तानिया अस्पताल के अधीक्षक पर अकाउंट में रिश्वत लेने का आरोप !

यह भी पढ़ें…. कब मिलेगा कर्मचारियों को 18 महीने का बकाया DA Arrear? कब खाते में आएंगे 1.50 लाख? जानें अपडेट

यह है पूरा मामला 

मेडिसिन व सर्जिकल सप्लायर मंगलेश्वर सिंह ने सुल्तानिया अस्पताल के अधीक्षक डॉ विजय कुमार नंदमेर पर आरोप लगाए है, मंगलेश्वर सिंह का कहना है कि सप्लायर होने के चलते वह हमेशा डाक्टर्स, अस्पताल और मेडिकल स्टोर्स वालों के संपर्क में रहने है, 28 नवंबर 2020 को सुल्तानिया अधीक्षक डॉ नंदमेर ने फोन पर संपर्क कर बुलाया, जिसके बाद दोनों के बीच चर्चा हुई, मंगलेश्वर का कहना है कि अस्पताल में सप्लाई के बदले में डॉ नंदमेर ने 30 प्रतिशत कमीशन की बात की, जिसके बाद मामला 25 प्रतिशत कमीशन पर सेट हुआ, माल के ऑर्डर बनाने के लिए डॉ नंदमेर ने 30 हजार रुपये एडवांस अपने क्लिनिक में लिये, वही इसके बाद मंगलेश्वर की माने तो उसने डॉ नंदमेर को 20 जुलाई 2022 तक करीबन 99 लाख रुपये कई किस्तों में दिए, इन रुपयों को मंगलेश्वर ने डॉ नंदमेर के अकाउंट में पे किया, इसके बाद  मंगलेश्वर का कहना है कि उसने जो माल सप्लाई किया जिसका करीबन साढ़े तीन करोड़ रुपये बकाया है वो बिल पास करने में डॉ नंदमेर आनाकानी करने लगे, जिसके बाद मंगलेश्वर ने जब उनसे निवेदन किया तो डॉ नंदमेर ने उसे फर्जी बिल बनाकर देने और उसमें से भी 30 प्रतिशत कमीशन लेने की बात कही, लेकिन जब मंगलेश्वर ने ऐसा करने से मना किया तो डॉ नंदमेर ने भुगतान करने से इंकार करते हुए धौंस दिखा दी, पीड़ित मंगलेश्वर अब तमाम सबूत लेकर चक्कर लगा रहा है। हैरान करने वाली बात यह है कि डॉ नंदमेर के अकाउंट में डाले गए रुपयों की तमाम डिटेल्स मंगलेश्वर के पास है, जो सवाल खड़े करती है कि आखिर डॉ नंदमेर ने यह रुपये अपने अकाउंट में क्यू मँगवाए। इस पूरे मामलें में जब डॉ विजय नंदमेर से बात कर उनका पक्ष जानने की कोशिश की गई तो उन्होंने फोन नहीं उठाया, फिलहाल पीड़ित मंगलेश्वर ने न्याय की गुहार लगाई है।

अजब गजब MP : सुल्तानिया अस्पताल के अधीक्षक पर अकाउंट में रिश्वत लेने का आरोप !


About Author

Harpreet Kaur

Other Latest News