भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। 2 अक्टूबर गांधी जयंती के दिन उमा भारती ने नशा मुक्ति अभियान के तहत संकल्प लिया कि हम मध्यप्रदेश (MP News) में शराब और नशे को नहीं पनपने देंगे। इतना ही नहीं मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी आज गांधी जयंती के उपलक्ष में प्रदेश व्यापी नशा मुक्ति अभियान के शुभारंभ की घोषणा की। इन घोषणाओं के बाद मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamalnath) में प्रदेश सरकार को आड़े हाथ लिया है। कमलनाथ में अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल के जरिए शिवराज सरकार के सामने अपनी बात रखी है। कमलनाथ ने अपने पहले ट्वीट में लिखा है कि “यदि सरकार प्रदेश के युवाओं को नशे से बचाना चाहती है तो भले वह देर से जागी है लेकिन उसको नशे के अवैध कारोबार को नेस्तनाबूद कर देना चाहिये , इससे जुड़े लोगों पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही करना चाहिये।”
दूसरे ट्वीट के माध्यम से कमलनाथ ने शिवराज सरकार को समझाइश दी और लिखा कि “यह संकल्प लेने की बात नहीं है , इस नशे के अवैध कारोबार को तो पहले दिन से ही नेस्तनाबूद कर देना चाहिए था। हमारी सरकार में तो हमने नशे और ड्रग्स के अवैध कारोबार के खिलाफ सघन अभियान चलाया था।”
यह भी पढ़े…राजगढ़: 4 महीने से पेट में गिलास लिए घूम रहा रामदास, मारपीट के दौरान हुई ऐसी घटना, जानें पूरा मामला
इसके बाद अपने तीसरे ट्वीट के माध्यम से कमलनाथ में शिवराज सरकार पर सीधा निशाना साधते हुए लिखा कि “जिस शिवराज सरकार में आज शराब सस्ती कर घर-घर पहुँचाने का पूरा इंतजाम किया गया है, शराब की दुकानों को दोगुना कर दिया गया है, चौराहो-चौराहो पर शराब के मयखाने व अहाते खोल दिये गये है। शराब पीने का पूरा इंतजाम कर दिया गया है, वह आज नशे को लेकर बड़ी-बड़ी बात कर रहे हैं।”
युवाओं के प्रति अपनी संवेदना जताते हुए कमलनाथ ने अपनी ट्वीट में लिखा कि “मध्य प्रदेश के कई शहरों में आज नशे का व्यापार खुलेआम चल रहा है। बड़ी संख्या में युवा इसकी चपेट में आते जा रहे हैं ,स्कूल-कालेज से लेकर पबों, होटलों में यह खुलेआम उपलब्ध हो रहा है। कई परिवार इसके कारण बर्बाद हो गए हैं और सरकार आज नींद से जाग रही है। आज संकल्प ले रही है।” हालांकि आपको बता दें की शिवराज सिंह चौहान ने आज ही अवैध चलाए जा रहे पबों के मालिकों को एक कठोर संदेश दिया है। शिवराज ने साफ तौर पर कहा है कि यदि उन्हें ऐसी कोई भी जानकारी मिलती है तो वह पब पर बुलडोजर की कार्यवाही जरूर करेंगे।
कोरोना समय की बात करते हुए कमलनाथ ने शिवराज सरकार पर निशाना साधते हुए लिखा कि “जिस समय मध्यप्रदेश में धार्मिक स्थल व अन्य चीजें बंद थी उस समय शराब की दुकानें बदस्तूर चल रही थी।” इतना ही नहीं उन्होंने सरकार के 18 साल के कार्यकाल का हवाला देते हुए कहा कि “जिस सरकार में पिछले 18 वर्ष से नशे का व्यापार फल फूल रहा है वह आज नशे पर उपदेश दे रहे हैं, नशे के अवगुण बता रहे हैं, नशे से होने वाले अपराध बता रहे हैं और नशे के अवैध कारोबार पर कार्यवाही का संकल्प ले रहे हैं।”
जिस शिवराज सरकार में आज शराब सस्ती कर घर-घर पहुँचाने का पूरा इंतजाम किया गया है ,शराब की दुकानों को दोगुना कर दिया गया है , चौराहो-चौराहो पर शराब के मयखाने व अहाते खोल दिये गये है , शराब पीने का पूरा इंतजाम कर दिया गया है , वह आज नशे को लेकर बड़ी-बड़ी बात कर रहे हैं।
— Kamal Nath (@OfficeOfKNath) October 2, 2022