MP News : क्या आपने कभी सुना है कि किसी राजनीतिक दल के कार्यालय के खुलने और बंद होने का समय सरकारी दफ्तर की तरह होता है और वहां भी रविवर की छुट्टी होती है, नहीं सुना होगा , लेकिन ये कमाल मप्र कांग्रेस कमेटी ने किया है, उसने अपने कार्यालय में बाहर इसका एक बोर्ड लगा दिया, जब मामला चर्चा का विषय बना तो कुछ कांग्रेस के नेता वहां पहुंचे और फिर बोर्ड को हटाकर सफाई देने लगे कि त्रुटिवश लगा दिया था किसी ने, अब हाथ दिया है ये तो जनता का कार्यालय है हमेशा खुला है, उधर भाजपा ने इसपर पलटवार किया है।
पीसीसी कार्यालय के कार्य का समय सुबह 11 बजे से शाम 6 बजे तक, रविवार अवकाश रहेगा
मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के भोपाल स्थित मुख्यालय के मुख्य द्वार पर एक बोर्ड लगा देखकर लोग चौंक गए, बोर्ड पर लिखा था पीसीसी कार्यालय के कार्य का समय सुबह 11 बजे से शाम 6 बजे तक, रविवार अवकाश रहेगा, किसी राजनीतिक दल के कार्यालय पर इस तरह क अबोर्ड लगा देखकर लोग आश्चर्य में पड़ गए बात मीडिया तक पहुंची और फिर कांग्रेस नेताओं तक पहुंची।
कांग्रेस नेताओं ने बोर्ड को उखाड़ फेंका
ये खबर जैसे ही मीडिया के माध्यम से वायरल हुई कांग्रेस के नेता कार्यालय पहुंच गये और बोर्ड को हटा दिया , नेताओं ने कहा कि बोर्ड में त्रुटिवश गलत जानकारी लिखी हुई थी जिस कारण इस बोर्ड को हटा दिया है, कांग्रेस नेता ने कहा कि ये जनता का कार्यालय है ये उनके लिए हेमशा खुला है।
भाजपा ने किया पलटवार- कारपोरेट कल्चर से चलेगी अब जीतू पटवारी की मध्यप्रदेश कांग्रेस
उधर भाजपा ने इस पर तंज कसा है, पार्टी प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने X पर लिखा- कारपोरेट कल्चर से चलेगी अब जीतू पटवारी की मध्यप्रदेश कांग्रेस, सुबह 11 बजे से शाम 6 बजे तक, रविवार अवकाश, पीसीसी के बाहर लगा बोर्ड। शाम 6 बजे के बाद और रविवार कांग्रेसजन छुट्टी पर रहकर मस्त रहेंगे क्या करे मौसम का असर जो है। इस फ़ैसले को लेकर आक्रोश भी सामने आ गया, कुछ लोगो ने बोर्ड तोड़ कर फेंका।अजीबो ग़रीब फ़ैसले लेने वाली जीतू पटवारी की कांग्रेस, देश के इतिहास में पहली बार किसी राजनैतिक दल ने इस तरह का समय का निर्णय लिया है।
कारपोरेट कल्चर से चलेगी अब जीतू पटवारी की मध्यप्रदेश कांग्रेस….
सुबह 11 बजे से शाम 6 बजे तक…
रविवार अवकाश….
पीसीसी के बाहर लगा बोर्ड….
शाम 6 बजे के बाद और रविवार कांग्रेसजन छुट्टी पर रहकर मस्त रहेंगे…
क्या करे मौसम का असर जो है…
इस फ़ैसले को लेकर आक्रोश भी सामने… pic.twitter.com/yiVij8m5fT
— Narendra Saluja (@NarendraSaluja) August 8, 2024