MP News : इंदौर में होगा तीन दिवसीय मध्य प्रदेश ऑटो शो, ऐसा रहेगा कार्यक्रम

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश (MP News) में विभिन्न इंडस्ट्रीज को प्रोत्साहित करने के लिए शिवराज सरकार (Shivraj Government) निवेशकों के लिए कई आयोजन करती है।  इस बार सरकार ने मध्य प्रदेश ऑटो शो (Madhya Pradesh Auto Show) करने का फैसला लिया है। ये आयोजन तीन दिवसीय होगा और इसे इंदौर (Indore News) में आयोजित किया जायेगा।

मध्य प्रदेश में ऑटो इंडस्ट्रीज के क्षेत्र में निवेश को प्रोत्साहित करने के लिये राज्य शासन द्वारा लगातार प्रयास किये जा रहे हैं। इन्हीं प्रयासों में इंदौर में पहली बार बड़े स्तर पर तीन दिवसीय मध्य प्रदेश ऑटो शो का आयोजन 28 अप्रैल से किया जा रहा है। ऑटो शो में 30 अप्रैल तक निवेश को प्रोत्साहित करने के लिये विभिन्न बैठकें तथा अन्य गतिविधियाँ होंगी। कार्यक्रम इंदौर एयरपोर्ट के पास सुपर कॉरिडोर स्क्वायर पर होगा। इसका आयोजन मध्य प्रदेश इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एमपीआईडीसी) द्वारा किया जा रहा है।


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ.... पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....