भोपाल।
गर्मी की लंबी छुट्टियों के बाद प्रदेशभर के सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों आज सोमवार से खुल गए है। पहले दिन बच्चों को स्वागत तिलक लगाकर किया गया। वही स्कूल शिक्षा विभाग ने फैसला किया है कि वह इस बार बच्चों को यूनिफॉर्म नही देगी, बल्कि प्रत्येक बच्चे को दो यूनिफार्म के लिए 600 रुपए दिए जाएंगे। खबर है कि बीते साल वितरण में देरी और अनियमितता के चलते शिक्षा विभाग ने य़ह निर्णय लिया है।
![मध्यप्रदेश](https://mpbreakingnews.in/wp-content/uploads/2020/01/242220191146_0_16_01_2019-students1_18859786.jpg)
दरअसल पिछले दस वर्षों से विद्यार्थियों को यूनिफॉर्म खरीदने के लिए 400 रुपए के चेक ही वितरित किए रहे है, लेकिन शिकायतें आने लगी कि अभिभावक यूनिफॉर्म की राशि को अन्य कामों में खर्च कर देते थे, जिससे बच्चे पुरानी यूनिफॉर्म में ही स्कूल जाते थे। जिसके चलते पिछली सरकार ने तय किया कि बच्चों को सिली हुई यूनिफॉर्म दी जाएगी।इसके लिए सिलाई का काम स्वयंसेवी संस्थाओं को ठेका दिया गया । लेकिन वह भी ज्यादा सफल ना हो सकी। क्योंकि छह माह तो स्वयंसेवी संस्थाओं के चयन में निकल गए और स्वयंसेवी संस्थाओं ने जनवरी-फरवरी में बच्चों को यूनिफॉर्म दिए, लेकिन वह भी किसी को बड़ी तो किसी को छोटी रही। ऐसे में भारी अनियमितताओं और देरी को देखते हुए राज्य सरकार ने फैसला किया है कि वह बच्चों को ड्रेस के लिए 600 रुपए देगी।
स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी का कहना है कि सिली हुई यूनिफॉर्म में देरी के कारण यह फैसला लिया गया है, कि प्रत्येक बच्चे को दो यूनिफार्म के लिए 600 स्र्पए दिए जाएंगे। मंत्री ने स्कूल शिक्षा विभाग को निर्देश दिया है कि इस साल यूनिफॉर्म के बदले अभिभावकों के अकाउंट में राशि दी जाए।