MP Panchayat Election 2022 : 5 मतदान केंद्रों पर पुनर्मतदान के आदेश

Atul Saxena
Published on -

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मप्र पंचायत चुनाव (MP Panchayat Election 2022) के लिए 01 जुलाई को हुए दूसरे चरण के मतदान के दौरान गड़बड़ियां सामने आने के बाद निर्वाचन आयोग ने पांच मतदान केंद्रों पर पुनर्मतदान (MP Repolling) के आदेश दिए हैं।

राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव राकेश सिंह ने जानकारी दी है कि 5 मतदान केंद्रों में मतदान दूषित होने के कारण पुनर्मतदान (MP Panchayat Election Repolling) के आदेश दिये गए हैं। इन मतदान केंद्रों पर एक जुलाई को हुए मतदान को शून्य घोषित कर दिया गया है।

ये भी पढ़ें – Indore News : बीजेपी पार्षद प्रत्याशी के कथित वायरल वीडियो पर मचा हंगामा, कांग्रेस ने किया पलटवार

यहाँ होगा पुनर्मतदान 

छतरपुर जिले की जनपद पंचायत बड़ामलहारा की ग्राम पंचायत धनगुंवा के मतदान केन्द्र 114 मदनीवार, रीवा जिले की जनपद पंचायत रीवा की ग्राम पंचायत पडि़या में मतदान केन्द्र 115, शहडोल जिले की जनपद पंचायत जयसिंहनगर के मतदान केन्द्र 239 महुआटोला में पुनर्मतदान 4 जुलाई को सुबह 7 से दोपहर 3 बजे तक होगा।

ये भी पढ़ें – पूर्व मंत्री अनूप मिश्रा के अपमान से भड़का ब्राह्मण समाज, चुनाव बहिष्कार की चेतावनी दी

उल्लेखनीय है कि भिंड जिले की जनपद पंचायत भिंड के मतदान केन्द्र 125 प्राथमिक शाला भवन कक्ष-2 नईगढ़ी एवं मतदान केन्द्र 126 प्राथमिक शाला भवन कक्ष-3 नईगढ़ी में 3 जुलाई को मतदान कराने के आदेश एक जुलाई को ही दिये जा चुके हैं।

ये भी पढ़ें – MP पंचायत चुनाव: इंदौर में पंचायत चुनाव की मतगणना में धांधली! BJP समर्थित उम्मीदवार पहुंचे कोर्ट, जाने


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ....पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....

Other Latest News