स्मार्ट पुलिसिंग के लिए मप्र पुलिस को मिलेंगे तीन राष्ट्रीय अवॉर्ड

MP-Police-will-get-three-national-awards-for-smart-policing

भोपाल। मप्र पुलिस को  राष्ट्रीय स्तर के तीन प्रतिष्ठित पुरस्कार मिले हैं। देश के व्यापार एवं उद्योग जगत की प्रमुख संस्था फिक्की (  फेडरेशन ऑफ इंडियन चेंम्बर ऑफ कॉमर्श एंड इंडस्ट्रीज) ने स्मार्ट पुलिसिंग अवाड्र्स- 2019 की तीन श्रेणियों में मध्यप्रदेश पुलिस को एवार्ड देने की घोषणा की है । देश की राजधानी नई दिल्ली स्थित फिक्की के ऑडीटोरियम में 22 अगस्त को ये पुरस्कार प्रदान किये जायेंगे। 

मध्यप्रदेश पुलिस को फिक्की ने जिन तीन श्रेणियों में  एवार्ड के लिए चयनित किया ���ै, उनमें  महिलाओं और बच्चों से संबंधित अपराध नियंत्रण में अनुकरणीय कार्य ,  प्रदेश की ‘ चिन्हित अपराधÓ योजना  तथा एससीएमआरसी (सेफ सिटी मॉनीटरिंग रिस्पॉन्स सेंटर ) भोपाल में 60 शहरों के सीसीटीवी डेटा पर पुलिस टेलीकॉम द्वारा बनाए गए वाहन डिटेक्शन पोर्टल के लिए मिलने जा रहे सम्मान शामिल हैं। राष्ट्रीय स्तर के ये अत्यधिक प्रतिष्ठित पुरस्कार हैं। मध्यप्रदेश पुलिस को ये प्रतिष्ठित सम्मान दिलाने में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक अपराध अनुसंधान  राजीव टंडन,  अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक महिला अपराध  अन्वेष मंगलम, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक टेलीकॉम उपेन्द्र जैन व पुलिस महा निरीक्षक अपराध अनुसंधान डी श्रीनिवास वर्मा एवं उनकी टीमों की अहम भूमिका रही है।


About Author
Avatar

Mp Breaking News