भोपाल| प्रदेश के लाखों कर्मचारी अधिकारियों के सामान पावर मैनेजमेंट कंपनी के कमर्चारियों को भी 12 फीसदी महंगाई भत्ता मिलेगा| एम.पी. पावर मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड द्वारा कंपनी में कार्यरत कर्मचारियों को सातवें वेतनमान में 3 प्रतिशत तथा छठवें वेतनमान के वेतन बैंड एवं ग्रेड पे के योग पर 6 प्रतिशत महँगाई भत्ता देने के आदेश जारी कर दिए गए हैं।
सातवें वेतनमान में कर्मचारियों को वर्तमान में मूल वेतन पर माह जनवरी 2019 से 3 प्रतिशत महंगाई भत्ता देय होगा। उन्हें कुल 12 प्रतिशत महँगाई भत्ता मिलेगा। इसी प्रकार छठवें वेतनमान में वेतन बैंड में वेतन एवं ग्रेड पे के योग पर कर्मचारियों को माह जनवरी 2019 से 6 प्रतिशत देय होगा, उन्हें कुल 154 प्रतिशत महँगाई भत्ता मिलेगा।
![MP-Power-Management-Company's-employees-DA-3-percent-increase-order-released-](https://mpbreakingnews.in/wp-content/uploads/2020/01/264020191805_0_cashhi.jpg)
कर्मचारियों को माह जनवरी 2019 से मई 2019 तक कुल चार माह की महँगाई भत्ते की बकाया राशि का भुगतान 2 समान मासिक किश्तों में माह जुलाई 2019 एवं अगस्त 2019 के वेतन के साथ किया जाएगा। निर्धारित दर से महँगाई भत्ते का भुगतान माह जून 2019 के वेतन के साथ किया जाएगा।