MPPSC EXAM : एमपीपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा 2023 का रिजल्ट घोषित

MPPSC 2024

MPPSC Exam 2023 Result : एमपी पीएससी यानि  मध्य प्रदेश लोकसेवा आयोग ने राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2023 का रिजल्ट जारी कर दिया है। इस रिजल्ट में  229 पदों के लिए 5589 विद्यार्थियों का चयन किया गया है।  जो जानकारी सामने आई है उस हिसाब से एमपीपीएसी ने अभी मुख्य परीक्षा की तारीखों की घोषणा नहीं की है। यह परीक्षा पिछले साल 17 दिसंबर को आयोजित की गई थी।

इतना रहा है कटऑफ 

घोषित रिजल्ट के अनुसार सामान्य श्रेणी के लिए कटऑफ 162 है, अनुसूचित जाति (SC) के लिए 150 है, अनुसूचित जनजाति (ST) के लिए 142 है, अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के लिए 158 है,  आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के लिए 158 अंक है ।

दिव्यांगजन और भूतपूर्व सैनिक के लिए ये है कटऑफ  

इसी तरह दिव्यांगजन श्रेणी में श्रवण बाधित (HH ) के लिए 114 , द्रष्टिबाधित (VH) के लिए 140 , अस्थिबाधित (OH ) के लिए 142 , बहुविकलांग (MD ) के लिए 122 अंक का कटऑफ है, भूतपूर्व सैनिकों की श्रेणी में अनारक्षित वर्ग के लिए 130, अनुसूचित जाति के लिए 60 , अनुसूचित जनजाति के लिए 60 , अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 96 और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए कट ऑफ 106 अंक रखा गया है।


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ.... पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....

Other Latest News