MP Weather Alert : मप्र के इन जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश की चेतावनी

Pooja Khodani
Published on -
HEAVY RAIN

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। अगस्त में झमाझम बारिश के बाद सितंबर में भी बौछारों का सिलसिला जारी है।मौसम विभाग की माने तो उत्तर-पश्चिमी मप्र और उससे लगे पूर्वी राजस्थान पर एक ऊपरी हवा का चक्रवात (An upper air cyclone) बना हुआ है, जिसके चलते शनिवार को ग्वालियर, सागर और जबलपुर संभाग में बारिश होने के आसार हैं।मौसम विभाग ने आज शनिवार को येलो अलर्ट (Yellow Alert) जारी करते हुए 10 संभागों और 8 जिलों में गरज चमक के साथ बारिश की संभावना जताई है।

मौसम विभाग (weather department) की माने तो बंगाल की खाड़ी में कोई प्रभावी मानसूनी सिस्टम (An effective monsoon system) मौजूद नहीं है। इससे लगातार बारिश के आसार फिलहाल नहीं हैं। उत्तर-पश्चिम मप्र पर बने सिस्टम से ग्वालियर, शिवपुरी, श्यौपुरकलां, सागर, जबलपुर में बरसात की संभावना है। राजधानी में भी शनिवार को गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं।


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)