MP Weather : मध्य प्रदेश में मानसून सक्रिय होने के कारण पूरा प्रदेश इन दिनों बारिश से तरबतर है, सभी जिलों में बारिश हो रही हा , कहीं कम तो कहीं ज्यादा, इस बीच मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों का पूर्वानुमान जारी करते हुए प्रदेश के सभी 55 जिलों में बारिश की संभावना जताई है, मौसम विभाग ने कई जिलों में बिजली चमकने से लेकर बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया है।
MP के सभी जिले बारिश से तरबतर
मौसम विज्ञान केंद्र भोपाल से जारी की गई दैनिक रिपोर्ट के मुताबिक इस समय अलग अलग हिस्सों में चार मौसम प्रणालियाँ सक्रिय हैं इसके अलावा तीन ट्रफ़ लाइन भी है जो मध्य प्रदेश के मौसम को प्रभावित कर रही हैं जिसके कारण मानसून एक्टिव बना हुआ है। मानसून एक्टिव होने के कारण ही प्रदेश के सभी 55 जिले बारिश से भीग रहे हैं।
ये मौसम प्रणालियाँ हैं सक्रिय
रिपोर्ट में बताया गया है कि इस समय मध्य समुद्र तल पर मानसून ट्रफ़ अब बीकानेर, ओराई, चुरू, पुरुलिया होकर गुजरेगी फिर पूर्व दक्षिण पूर्व की ओर उत्तर पूर्व बंगाल की खाड़ी तक विस्तृत है, दक्षिण पूर्वी पाकिस्तान के ऊपर समुद्र ताल से 1.5 किलोमीटर ऊपर एक चक्रवाती परिसंचरण सक्रिय है, पूर्वोत्तर राजस्थान के ऊपर मध्य समुद्र तल से 1.5 किलोमीटर ऊपर चक्रवाती परिसंचरण सक्रिय है इस चक्रवातीय परिसंचरण के साथ एक ट्रफ़ रेखा पूर्वोत्तर राजस्थान से लेकर उत्तर प्रदेश, बिहार और पश्चिम बंगाल होते हुए बांग्लादेश तक मध्य समुद्र तल से 1.5 किलोमीटर की ऊंचाई तक विस्तृत है, पश्चिम झारखंड के ऊपर मध्य समुद्र तल से 3.1 किलोमीटर और 5.8 किलोमीटर की ऊंचाई के मध्य एनी चक्रवातीय परिसंचरण सक्रिय है , दक्षिणी गुजरात के ऊपर मध्य समुद्र तल से 3.1 किलोमीटर और 4.5 किलोमीटर की ऊंचाई के मध्य चक्रवातीय परिसंचरण सक्रिय है, दक्षिणी गुजरात – कर्नाटक तटों के साथ मध्य समुद्र तल पर अपतटीय ट्रफ़ मौजूद है।