MPPSC परीक्षा 12 को, स्वेटर व जूते-मोजे पहनकर दे सकेंगे EXAM

Avatar
Published on -
MPBSE MP Pre Board Exam 2022

भोपाल| मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 12 जनवरी को होने जा रही है| पीएससी परीक्षा में परीक्षार्थियों को जूते-मोजे पहनकर आने की रियायत दी गई है। प्रदेश में तेज ठंड के कारण निर्णय स्थानीय स्तर पर लेने की सुविधा दी गई है| इस बार परीक्षार्थियो को थोड़ी छूट मिल गई है। परीक्षार्थियों को स्वेटर और जूते मोजे पहनकर परीक्षा देने की अनुमति मिल गई है। अब कम से कम परीक्षार्थी कड़कड़ाती ठंड में सुकून से अपना पेपर हल कर सकेंगे।  हालांकि, परीक्षा हॉल में जाने से पूर्व सभी परीक्षार्थियों की दो बार फ्रिस्किंग (टटोलकर जांच) होगी। भीषण ठंड को देखते हुए एमपीपीएससी ने यह निर्णय लिया है।

परीक्षा के लिए राजधानी में 69 केंद्र बनाए हैं, जिनमें 31 हजार 88 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। इन्हें दो स्तर की जांच के बाद परीक्षा केंद्र तक जाने की अनुमति दी जाएगी। 12 जनवरी को राज्य सेवा और राज्य वन सेवा की प्रारंभिक परीक्षा होगी। शुक्रवार को संभागायुक्त कल्पना श्रीवास्तव ने अधिकारियों के साथ बैठक कर परीक्षा केंद्रों पर व्यवस्थाओं की समीक्षा की। 


About Author
Avatar

Mp Breaking News