छत से बॉल निकालने के दौरान करंट की चपेट में आया नगर निगमकर्मी, मौके पर ही हुई मौत
यशवंत ने अपनी छत से करीब 15 फीट लंबे लोहे के पाइप के सहारे बॉल को धक्का देकर निकाल लिया। लेकिन जैसे ही बॉल निकालने के लिए इस्तेमाल किया गया पाइप उसने ऊपर उठाया पाइप ऊपर बिजली के तारों से जा टकराया।
Bhopal Municipal Corporation Employee Died Due to Electrocution : भोपाल के जहांगीराबाद इलाके में करंट ने एक नगर निगम के कर्मचारी की जान ले ली। दरअसल नगर निगम कर्मी बच्चों के खेलने के दौरान पड़ोसी की टीन शेड की छत पर गिरी बॉल को लोहे के पाइप के सहारे निकाल रहा था। बॉल को निकालने के बाद पाइप को जैसे ही ऊपर उठाया, पाइप बिजली की तार में टच हो गया और उसमें करंट फैल गया, करंट फैलते ही नगर निगम कर्मी भी इसकी चपेट में आ गए और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। छत गीली होने से वह करीब 40 सेकेंड तक पाइप से चिपका रहा। स्थानीय लोगों का आरोप है कि जाल की तरह फैली तराओ को ठीक करने कई बार MPEB में गुहार लगाई लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई और उसका नतीजा इस इलाके में इस तरह करंट लगने से तीसरी मौत हो गई।
मूकबधिर बेटे की मदद करने आया था यशवंत
मामला बापू कॉलोनी जहांगीराबाद के रहने वाले यशवंत श्रवण नगर निगम में स्वास्थ्य विभाग में अस्थाई कर्मचारी थे। रविवार रात उनका पांच साल का मूकबधिर बेटा, भतीजी घर की पोर्च पर खेल रहे थे, इसी बीच खेलते खेलते बच्चों की बॉल पड़ोसी की छत पर चली गई दोनों बच्चों ने बॉल निकालने की कोशिश की लेकिन जब बॉल नहीं निकली तो उन्होंने पिता को आवाज लगाई, बच्चों की आवाज सुनकर यशवंत श्रवण बॉल निकालने ऊपर छत्त पर आया, यशवंत ने अपनी छत से करीब 15 फीट लंबे लोहे के पाइप के सहारे बॉल को धक्का देकर निकाल लिया। लेकिन जैसे ही बॉल निकालने के लिए इस्तेमाल किया गया पाइप उसने ऊपर उठाया पाइप ऊपर बिजली के तारों से जा टकराया, पाइप से यशवंत भी करंट की चपेट में आ गए, उनकी आवाज सुनकर परिजन जब तक ऊपर आते तब तक उनकी मौत हो चुकी थी।