भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा (HM Narottam Mishra) ने एक बार फिर कहा है कि दोषियों को बक्शा नहीं जाएगा और निर्दोष प्रताड़ित नहीं किये जायेंगे। गृह मंत्री से आज भोपाल शहर काज़ी के नेतृत्व में एक मुस्लिम प्रतिनिधि मंडल ने मुलाकात की और ज्ञापन सौंपा।
खरगोन में हुई हिंसा के बाद हनुमान जयंती, बैसाखी, महावीर जयंती, आंबेडकर जयंती, गुड़ फ्राइडे को देखते हुए मध्य प्रदेश अलर्ट मोड पर है, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंत्रियों से अपने अपने प्रभार वाले जिलों में नजर रखने के निर्देश दिए हैं। गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने भी पुलिस अधिकारियों से असमाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखने के निर्देश दिए हैं।
ये भी पढ़ें – MP : शुरू हुई समर्थन मूल्य पर अनाज खरीदी की प्रक्रिया, निगम लेगा 34 हजार करोड़ का लोन, शासन को भेजा प्रस्ताव
इस बीच आज बुधवार को भोपाल शहर काज़ी क नेतृत्व में एक मुस्लिम प्रतिनिधि मंडल ने डॉ नरोत्तम मिश्रा से मुलाकात की। मुस्लिम प्रतिनिधि मंडल ने एक ज्ञापन भी ग्रह मंत्री को सौंपा। नरोत्तम मिश्रा ने उन्हें भरोसा दिया कि किसी भी निर्दोष को प्रताड़ित नहीं किया जायेगा लेकिन दोषी कोई भी हो बक्शा नहीं जायेगा।
ये भी पढ़ें – भाजपा सांसद के बिगड़े बोल, कांग्रेस ने ट्वीट कर कही बड़ी बात
मीडिया से बातचीत में गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि मुस्लिम प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात में उनकी तमाम आशंकाओं का समाधान किया। उन्हें इस बात पर भी आश्वस्त किया कि निर्दोष प्रताड़ित नहीं किए जाएंगे लेकिन दोषियों को बख्शा भी नहीं जाएगा। साथ ही साम्प्रदायिक सौहार्द्र बिगाड़ने वालों को चिन्हित करने में उनसे सहयोग का आग्रह भी किया।
शहर काजी के नेतृत्व में आए मुस्लिम प्रतिनिधि मंडल से आज भोपाल के शासकीय आवास पर मुलाकात की। pic.twitter.com/ciXCPeIk0X
— Dr Narottam Mishra (Modi Ka Parivar) (@drnarottammisra) April 13, 2022
मुस्लिम प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात में उनकी तमाम आशंकाओं का समाधान किया। उन्हें इस बात पर भी आश्वस्त किया कि निर्दोष प्रताड़ित नहीं किए जाएंगे लेकिन दोषियों को बख्शा भी नहीं जाएगा। साथ ही साम्प्रदायिक सौहार्द्र बिगाड़ने वालों को चिन्हित करने में उनसे सहयोग का आग्रह भी किया। pic.twitter.com/b8MBfaiMU2
— Dr Narottam Mishra (Modi Ka Parivar) (@drnarottammisra) April 13, 2022