नरोत्तम बोले, ‘केजरीवाल की मानसिकता कसाब और कन्हैया जैसी’

भोपाल। दिल्ली में चुनाव प्रचार चरम पर है और इन दिनों मध्य प्रदेश के विभिन्न नेता भी भाजपा के पक्ष में चुनाव प्रचार कर रहे हैं ।शनिवार को दिल्ली के मॉडल टाउन विधानसभा क्षेत्र में प्रचार करते हुए प्रदेश के कद्दावर भाजपा नेता नरोत्तम मिश्रा ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर जमकर निशाना साधा। नरोत्तम ने कहा कि जब सेना ने पीओके मे सर्जिकल स्ट्राइक की तो सेना से सबूत मांगने वाला पहला व्यक्ति अरविंद केजरीवाल था। आज तक किसी ने सेना से सबूत नहीं मांगे। केजरीवाल की यह मानसिकता कसाब और कन्हैया कुमार जैसी है और भाजपा हमेशा अब्दुल कलाम जैसी मानसिकता के लोगों की समर्थक रही है। नरोत्तम मिश्रा ने उदाहरण देते हुए बताया कि जब नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री नहीं थे तब आए दिन पाकिस्तान के सैनिक भारतीय सैनिकों के सिर काट कर ले जाते थे और हम वापस तक नहीं ला पाते थे। लेकिन आज स्थिति यह है कि पाकिस्तान की ओर से अगर गोली आती है तो भारत की तरफ से गोला जाता है और शांति के प्रतीक सफेद झंडे पाकिस्तान को ही लहराने पङते हैं ।यह नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व का और भारत की दिन पर दिन मजबूत होती शक्ति का परिणाम है। नरोत्तम ने कहा कि शाहीन बाग के माध्यम से देश भर में केजरीवाल जैसे लोग भाजपा के विरोध में माहौल बनाने की कोशिश कर रहे हैं क्योंकि भाजपा ही वह सरकार है जिसने सरकार में आने के तुरंत बाद धारा 370 हटाने, ट्रिपल तलाक समाप्त करने, नागरिकता संशोधन अधिनियम लागू करने जैसे महत्वपूर्ण काम किए हैं और राम मंदिर के निर्माण का रास्ता भी साफ कर दिया है। अब देश विरोधी तत्वों को दिल्ली के चुनावों के परिणाम अच्छा खासा सबक सिखाएंगे।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

Other Latest News