भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। ग्रामीण अंचलों में अच्छी सड़कों का जाल बिछाने के लिए शिवराज सरकार ने बड़ी राशि जारी की है। इस राशि से प्रदेश के कई जिलों के ग्रामीण क्षेत्रों में सडकें बनेंगी। सरकार ने पुलों के निर्माण की भी स्वीकृति दी है। इन कार्यों के लिए जल्दी ही टेंडर की भी कार्यवाही होगी।
लोक निर्माण मंत्री गोपाल भार्गव ने कहा है कि आत्म-निर्भर मध्य प्रदेश के सपने को साकार करने ग्रामीण अंचल में सुदृढ़ सड़कों को बिछाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसी कड़ी में लोक निर्माण विभाग (MP PWD Department) द्वारा 2333 करोड़ 17 लाख रूपये की लागत से 453 सड़क मार्गों और 20 पुलों के निर्माण की स्वीकृति दी गई है। इन सभी कार्यों के लिये आगामी एक सप्ताह में टेण्डर प्रक्रिया प्रारंभ करने के निर्देश प्रमुख अभियंता को दिये गये हैं।
ये भी पढ़ें – Ratna Pathak Shah controversy : नरोत्तम मिश्रा ने कहा ‘ये लोग टुकड़े टुकड़े गैंग के समर्थक’
मंत्री गोपाल भार्गव ने कहा कि प्रदेश के आर्थिक विकास की धुरी ग्रामीण सड़कों को प्राथमिकता से बनाने का लक्ष्य राज्य सरकार द्वारा निर्धारित किया गया है। उन्होंने कहा कि इन सड़कों का चयन स्थानीय जन-प्रतिनिधियों के प्रस्ताव पर किया गया है। ये सभी कार्य गत दो माह की अवधि में अभियान चलाकर स्वीकृत किये गये हैं। इनके लिये धनराशि की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है।
ये भी पढ़ें – फर्जी लोन एप में फंसकर हो रहे साइबर फ्रॉड के शिकार, पुलिस ने जारी की एडवाइजरी
प्रमुख सचिव लोक निर्माण नीरज मण्डलोई ने बताया कि स्थाई वित्त समिति द्वारा प्रदेश में 453 सड़क मार्गों के लिये 2133 करोड़ 17 लाख रुपये, 20 पुलों के निर्माण के लिये 199 करोड़ 19 लाख रुपये तथा 6 करोड़ 85 लाख रुपये की राशि से लोक निर्माण परिक्षेत्र सागर एवं अधीक्षण यंत्री का कम्पोजिट कार्यालय भवन के निर्माण के लिये स्वीकृत की गई है।
ये भी पढ़ें – भारत के राष्ट्रपति को “राष्ट्रपति” क्यों कहा जाता है? जानिए इसका इतिहास
प्रमुख सचिव मण्डलोई ने बताया कि स्वीकृत 474 कार्यों में भोपाल राजधानी क्षेत्र में 35 किलोमीटर सड़क मार्गों के लिये 51 करोड़ 8 लाख रुपये तथा सर्वाधिक रीवा संभागीय मुख्यालय के अंतर्गत 95 किलोमीटर सड़कों के लिये 131 करोड़ 53 लाख रुपये की स्वीकृति प्रदान की गई है।
ये भी पढ़ें – IRCTC की श्री रामायण यात्रा का नया कार्यक्रम जारी, इस दिन से शुरू होगा टूर
इसी क्रम में इंदौर में 45.10 किलोमीटर सड़क मार्ग के लिये 48 करोड़ 56 लाख, ग्वालियर में 23.39 किलोमीटर सड़क के लिये 18 करोड़ 38 लाख, जबलपुर में 22.31 किलोमीटर सड़कों के लिये 26 करोड़ 17 लाख, सागर में 91 किलोमीटर सड़क के लिये 116 करोड़ 85 लाख तथा उज्जैन संभागीय मुख्यालय क्षेत्र में 37.8 किलोमीटर सड़क के लिये 43 करोड़ 25 लाख रुपये की स्वीकृति प्रमुख रूप से शामिल है।