MP News : मध्य प्रदेश में भ्रष्टाचार को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के कड़े निर्देश हैं, भ्रष्ट अधिकारियों कर्मचारियों के खिलाफ तत्काल एफआईआर की जा रहा है निलंबन हो रहा है और उनके खिलाफ विभागीय जांच भी बैठाई जा रही है इस सबके बावजूद प्रदेश में भ्रष्टाचार कम नहीं हो रहा है उल्टा अधिकारी कर्मचारी भ्रष्टाचार करने के नए नए तरीके निकाल रहे हैं।
एक क्लर्क पर पूरा विभाग मेहरबान
ताजा मामला राजधानी भोपाल का ही है जहाँ पूरी सरकार बैठती है, प्रदेश के नापतौल विभाग (MP Weights and Measures Department) का ऐसा कारनामा सामने आया है जो बताता है कि अधिकारी कर्मचारी किस तरह सरकार को बदनाम कर अपनी जेबें भरने में लगे हैं, आपको भी सुनकर आश्चर्य होगा कि एक क्लर्क विभाग के लिए इतना महत्वपूर्ण हो गया है कि पूरा विभाग उसपर मेहरबान है, उस एक क्लर्क को एक नहीं तीन तीन प्रदेश स्तर की जिम्मेदारी दे दी, वो चार किलोमीटर के दायरे में अपनी इन तीनों जिम्मेदारियों को निभाता है।
रिटायर अधिकारी क्लर्क के फोन से व्यापारियों को दे रहा धमकी
दरअसल इस मेहरबानी के पीछे भ्रष्टाचार से जुड़ा बड़ा खेल है, कर्मचारी नेता एवं नाप तौल विभागीय समिति भोपाल मध्य प्रदेश के अध्यक्ष उमाशंकर तिवारी के मुताबिक विभाग में भ्रष्टाचार का अब एक नया तरीका निकला है, सेवानिवृत्त अधिकारी लाइसेंस धारियों को फोन लगाकर चमका रहे हैं ये सब उस क्लर्क के साथ मिलकर किया जा रहा है।
रिटायर अधिकारी का विभागीय काम में हस्तक्षेप
उमाशंकर तिवारी का कहना है कि नापतौल विभाग में मनमानी हो रही है , उन्होंने आरोप लगाया कि अप्रैल 2022 में उप नियंत्रक के पद से सेवानिवृत्त आर के द्विवेदी (क्लास वन अधिकारी) सेवानिवृत्ति के पश्चात भी विभाग के कार्यों में हस्तक्षेप कर रहे हैं इनके मनमाफिक काम ना होने पर कर्मचारियों पर दबाव बनाना और दबाव बनाकर काम कराना सेवा के दौरान और सेवानिवृत्ति के बाद भी जारी है।
ट्रांसफर के बाद बुला लिया भोपाल, दे दी तीन बड़ी जिम्मेदारी
तिवारी ने कहा मार्च 2021 में भोपाल से स्थानांतरित किए गए सहायक ग्रेड 3 विनोद ठाकुर अक्टूबर 2022 में शहडोल से तबादला होकर वापस आ गए, विनोद ठाकुर को निरीक्षक कार्यालय भोपाल में कार्य आवंटन करने के साथ ही लगभग 4 किलोमीटर दूर नापतौल मुख्यालय में विभाग की महत्वपूर्ण शाखा अनुज्ञप्ति एवं अभियोजन का कार्य अपने प्रभाव का उपयोग करते हुए दिला दिया। प्रदेश में जितने भी सुधारक एवं तौल यंत्रों के विक्रेता हैं उनके लाइसेंस जारी करना और जो प्रकरण अभियोजन के आते हैं उसका निराकरण इन शाखाओं में किया जाता है, निजी लाइसेंस धारी लाइसेंस निरस्त ना हो जाए इस कारण चुपचाप रहकर इनकी बात मान लेते हैं।
4 किलोमीटर के दायरे में क्लर्क निभाता है तीन तीन ऑफिस की जिम्मेदारी
तिवारी ने कहा कि आर के द्विवेदी के सेवानिवृत्त होने के बाद भी मार्च 2023 में शाखा प्रभारी सहायक ग्रेड 3 विनोद ठाकुर के फोन से एक लाइसेंस धारी से चर्चा की, जो अधिकारी 1 साल पहले सेवानिवृत्त हो गए विभाग में कार्यरत दूसरे के मोबाइल से इस प्रकार से बात करना, नोटिस जारी करने की बात करना भ्रष्टाचार को बढ़ाता है। जिस कर्मचारी के मोबाइल से बात की है उस कर्मचारी को पूरे प्रदेश की अनुज्ञप्ति शाखा दे रखी है जबकि वह कर्मचारी विनोद ठाकुर सहायक ग्रेड 3 मुख्यालय का कर्मचारी भी नहीं है, लेकिन इस कर्मचारी को भोपाल निरीक्षक कार्यालय में और 4 किलोमीटर दूर मुख्यालय में अनुज्ञप्ति अभियोजन शाखा देने का क्या औचित्य है?
कर्मचारी नेता ने दी ये चेतावनी
उन्होंने कहा कि एक कर्मचारी से 3 सीटों पर कार्य कराया जा रहा है, विभाग में बगैर किसी नियम के सारे काम हो रहे हैं, कोई भी प्रक्रिया के तहत काम नहीं हो रहा है, इन सब कारणों से विभाग की छवि खराब हो रही है जिसके कारण दूसरे कर्मचारी अपने आप को अपमानित महसूस करते हैं, उन्होंने चेतावनी दी है कि 15 दिन के अंदर उचित कार्रवाई कर न्याय दिलाया जाए ऐसा ना होने पर तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ द्वारा मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन का आयोजन किया जाएगा।