MP Congress के नव नियुक्त प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी मंगलवार को पदभार ग्रहण करेंगे, इंदौर से भोपाल तक भव्य स्वागत की तैयारियां

MP Congress President Jitu Patwari

MP Congress President Jitu Patwari : मध्य प्रदेश में करारी हार मिलने के बाद कांग्रेस आलाकमान ने कमलनाथ को प्रदेश अध्यक्ष पद से हटा दिया हा इऔर उनकी जगह प्रदेश अध्यक्ष की कुर्सी पर पूर्व मंत्री जीतू पटवारी को बैठा दिया है, जीतू पटवारी कल मंगलवार को प्रदेश कार्यालय पहुंचकर पदभार ग्रहण करेंगे, वे इंदौर से भोपाल पहुंचेंगे इस द्वारा उनका भव्य अस्वग्त किया जायेगा जिसकी तैयारी कांग्रेस नेता कर रहे हैं।

बाबा महाकाल के दर्शनों के बाद शुरू होगी यात्रा 

कांग्रेस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक जीतू पटवारी कल मंगलवार को सुबह 9 बजे इंदौर से उज्जैन पहुंचेंगे और वहां बाबा महाकाल के दर्शन करेंगे फिर कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे, 11:30 बजे वे उज्जैन से दास के लिए निकलेंगे यहाँ कार्यकर्ता उनका जोरदार स्वागत करेंगे, वे कार्यकर्ताओं से मुलाकात भी करेंगे।

भोपाल में कहाँ कहाँ होगा जीतू पटवारी का स्वागत ?

जीतू पटवारी 12:30 बजे देवास से भोपाल के लिए निकलेंगे, वे रास्ते में कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे, कार्यकर्ताओं ने पार्टी के नए अध्यक्ष के स्वागत के लिए तैयारियां तेज कर दी हैं, जीतू पटवारी 2 बजे बैरागढ़ पहुँच जायेंगे और फिर यहाँ से एक रैली के रूप में भोपाल में प्रवेश करेंगे वे इमामी गेट, बुधवारा, लिली टॉकीज, रोशनपुरा,लिंक रोड नम्बर एक से होते हुए प्रदेश कांग्रेस कार्यालय पहुंचेंगे और 3 बजे पदभार ग्रहण करेंगे।

स्वागत रैली में कौन कौन रहेगा शामिल?

रास्ते में जगह जगह कांग्रेस कार्यकर्ता नए अध्यक्ष जीतू पटवारी का स्वागत करेंगे, स्वागत रैली में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, उप नेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे भी होंगे, पार्टी ने कार्यकर्ताओं से बड़ी संख्या में इस कार्यक्रम में शामिल होकर कांग्रेस को मजबूती प्रदान करने की अपील की है ।


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ.... पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....

Other Latest News