मध्यप्रदेश में अब इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्ज करने के लिए लगाना होगा अलग मीटर

भोपाल, रिपोर्ट रिपोर्ट। अब मध्यप्रदेश में इलेक्ट्रिक व्हीकल घर के मीटर से चार्ज नहीं किए जा सकेगे, प्रदेश सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए अब घर के मीटर से इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्ज करने पर पाबंदी लगा दी है। शिवराज सरकार के ऊर्जा विभाग ने आदेश जारी किया है कि लोग अलग से मीटर लें और अपनी गाड़ियां चार्ज करें। ऊर्जा विभाग ने अपने आदेश में पालन ना करने वालों पर सख्त कार्रवाई की बात कही है, हालांकि इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्ज करने के लिए जो मीटर लगाया जाएगा, उसका बिल कमर्शियल बिजली बिल की दरों पर उपभोक्ता को देना होगा।

यह भी पढ़ें… 22 लाख कर्मचारियों-पेंशनरों के लिए खुशखबरी, इसी महीने से शुरू होगी ये सुविधा! जानें कैसे मिलेगा लाभ?

गौरतलब है कि मध्यप्रदेश विद्युत नियामक आयोग ने इलेक्ट्रिक वाहनों के चार्जिंग के लिए बिजली की अलग से दरें निर्धारित की हैं। जिसके बाद अब सरकार के ऊर्जा विभाग ने अलग से मीटर का प्रावधान कर दिया है। इस प्रावधान के बाद इलेक्ट्रिक गाड़ियों का इस्तेमाल करने वालों को शासन की सारी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद ही चार्जिंग स्टेशन लगाकर दिया जाएगा।

Continue Reading

About Author
Avatar

Harpreet Kaur